ICC World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस के नेतृत्व में इस टीम का ऐलान किया गया है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया ने प्रोविज्रल 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, उसमें से तीन खिलाड़ियों को हटाकर 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया ने चार प्रमुख तेज गेंदबाज, तीन ऑलराउंडर तेज गेंदबाज, दो स्पिनर और एक स्पिन ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं 5 प्रमुख बल्लेबाजों को भी टीम में जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत काफी ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों को लेकर जा रही है जो भारतीय कंडीशन को अच्छे से समझते हैं। टीम की बैटिंग लाइनअप भी काफी ज्यादा मजबूत है। इसमें डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड टॉप ऑर्डर में हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर्स हैं जिसमें मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और कैमरन ग्रीन का नाम शामिल है।
भारत के साथ है पहला मुकाबला
टीम को वनडे वर्ल्ड कप से पहले नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के खिलाफ वार्मअप मुकाबले खेलने हैं। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जहां ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला भारत के साथ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगा।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क।