ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship) का खिताब अपने नाम किया। द ओवल में खेले गए फाइनल में भारत को 209 रन से हराकर पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप में अपना दबदबा कायम किया। 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांचवें दिन पहले सेशन में 234 रन पर सिमट गई। इस हार के साथ भारत का एक बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी जबकि नौवीं आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) अपने नाम की। साथ ही वह दुनिया की पहली टीम है जिसने आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीत ली है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुका है। उसने सबसे ज्यादा पांच बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में जीता। इसके अलावा दो बार यह टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीती। यह टूर्नामेंट उसने दो बार 2006 और 2009 में जीता। भारत के साथ संयुक्त रूप से वह यह खिताब जीतने में सबसे ऊपर है। ऑस्ट्रेलिया ने एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है। यह खिताब उसने 2021 में जीता था। अब दो साल बाद टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव भी उसे मिल गया।
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 469 रन के जवाब में भारत ने 296 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन पर घोषित करके भारत को 444 रन का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 234 रनों पर ढेर हो गई। भारत के कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फेल हो गए और भारत फिर एक बार आईसीसी के टूर्नामेंट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी।
भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था। 013 के बाद से भारत ने तीन आईसीसी फाइनल और चार सेमीफाइनल गंवाए हैं। एक बार यह टीम नॉकआउट राउंड से पहले बाहर हुई है। इस दौरान एमएस धोनी के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आईसीसी ट्रॉफी में भारत की कप्तानी संभाली है।