पटना : आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को बांकीपुर क्लब पटना में डॉक्टर संजय कुमार संथालिया बांकीपुर क्लब के निदेशक सह खेल प्रभारी के अध्यक्षता में बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन संगठन बायथेल/ट्राइथेल का बिहार स्टेट चैंपियनशिप 2024 दिनांक 28 जुलाई 2024 दिन रविवार को सुबह 9 बजे से किया जा रहा है |
इस मौके पर मुख्य रूप से बांकीपुर क्लब के सचिव श्री गोपाल खेमका, शरद रंजन, निदेशक डॉ. संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश मोहन पहाड़ी, सुदेश सुरीन, बिहार मॉडर्न पेंटाथलान एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग कुमार तथा सचिव कनक कुमार और भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव राजू , विकास सिंह और कोच अविनाश कुमार स्विमिंग कोच आयोजन करवाने अपनी सहमति दी | डॉ. संथालिया ने बताया कि पूरे बिहार से लगभाग 200 बच्चे आ रहे हैं प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खेल में रनिंग, शूटिंग एवं स्विमिंग एक साथ खेला जाता है।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से बांकीपुर क्लब के सचिव श्री गोपाल खेमका, शरद रंजन, निदेशक डॉ. संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश मोहन पहाड़ी, सुदेश सुरीन, बिहार मॉडर्न पेंटाथलान एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग कुमार तथा सचिव कनक कुमार और भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव राजू , विकास सिंह और कोच अविनाश कुमार स्विमिंग कोच सहित अन्य गणमान्य लोक उपस्थित थे |