KRIDA NEWS

Dhanbad Cricket Association के वार्षिक समारोह में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने अभिभावकों से बच्चों के खेल में साथ देने का अनुरोध किया

Dhanbad Cricket Association: झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने रविवार को धनबाद क्रिकेट संघ के वार्षिक समारोह में अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को खेलों में करियर बनाने में समर्थन करें। उन्होंने कहा कि यदि अभिभावक अपने बच्चों का साथ देंगे, तो वे परिवार, राज्य और देश का मान बढ़ा सकेंगे।

धनबाद क्लब में आयोजित समारोह में धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने खेलों के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन खेलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस अवसर पर सत्र 2023-24 के विभिन्न टूर्नामेंटों की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। क्रिकेटर आफ द ईयर चुने गए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जेएससीए टूर्नामेंट में विजेता बनाने वाली अंडर-16 व उपविजेता अंडर-19 महिला टीम के सभी सदस्यों को ब्लेजर देकर सम्मानित किया गया।

विधायक ने जियलगोरा स्टेडियम के पुनर्निर्माण के प्रयासों की भी चर्चा की और कहा कि यह मैदान अगले वर्ष एक नए स्वरूप में तैयार होगा। उपायुक्त ने महिला क्रिकेटरों को अनुशासन और मेहनत की सलाह देते हुए उनकी उत्कृष्टता की सराहना की। वहीं उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि धनबाद की महिला क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने महिला क्रिकेटरों से अनुशासन व कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए कहा कि इसका अनुपालन करने पर ही आप स्वयं को दूसरों से अलग कर पाएंगी। उनकी मांगों में कोई समस्या नहीं है। इसे पूरा किया जाएगा। जिला प्रशासन खेलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर देने में कोताही नहीं बरतेगी।

इसके पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार ने डीसीए की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि झरिया की विधायक के प्रयास से जियलगोरा स्टेडियम का पुनर्निमाण होने जा रहा है। इसके बन जाने से यहां एक बार फिर रणजी स्तर के मैचों का आयोजन किया जा सकेगा। जेएससीए के सहयोग से कांको में एक क्रिकेट मैदान विकसित किया जा रहा है। कहा कि दस वर्ष पूर्व जहां हम महिलाओं की टीम नहीं बना पाते थे, वहां से आज दुर्गा मुर्मू, अनंदिता किशोर जैसी खिलाड़ी निकल रही हैं। धनबाद एक ऐसा जिला है जहां सारे घरेलू मैच टर्फ विकेट पर होते हैं।

Duleep Trophy 2024: भारत ए ने दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया, भारत सी को 132 रनों से दी करारी शिकस्त

उन्होंने डीसीए के स्पांसरों का आभार जताया। क्रिकेट के संचालन में डीसीए के कार्यालय सहायक महेश गोराई की खुले दिल से सराहना की जिसपर देर तक तालियां बजती रही। महासचिव उत्तम विश्वास ने स्वागत संबोधन किया जबकि पुरस्कार वितरण का संचालन जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने किया। समारोह का संचालन पूनम शर्मा कर रही थीं। डीसीए की ओर से विधायक एवं उपायुक्त को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद पुरस्कृत और सम्मानित किए जाने का सिलसिला शुरू हुआ। स्पांसर दिवेन तिवारी, संतोष कुमार सिंह के साथ राजीव रंजन सिंह, बोर्ड आफ एडवाइजर एसएन सिंह, वाईएन नरूला, जेके नैयर, कोच इम्तियाज हुसैन, अरविंद महता, पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर सत्य प्रकाश, अंशु श्रीवास्तव व गुरमीत सिंह डांग को सम्मानित किया गया।

पूर्णिमा नीरज सिंह व उपायुक्त माधवी मिश्रा के अलावा खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करने वालों में अध्यक्ष मनोज कुमार, वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष जावेद खान, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, वाईएन नरूला, एसएन सिंह, जेके नैयर, राजीव रंजन सिंह, अशोक कुमार सिंह व अन्य शामिल थे। इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्तियों और स्पांसरों को भी सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन पूनम शर्मा ने किया।

इन्हें किया गया सम्मानित
प्लेयर आफ द ईयर :
सीनियर ब्यायज में कोनैन कुरैशी व सीनियर गर्ल्स में दुर्गा मुर्मू।
जूनियर ब्वायज में सुशांत सिन्हा व जूनियर गर्ल्स में अनंदिता किशोर।

इन्हें किया गया पुरस्कृत
रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर कोचिंग कैंप अंडर-14 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए रणवीर सिंह (200 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने के लिए आनंद राज (दस विकेट) को।
रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए आनंद राज (315 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने के लिए रणवीर सिंह (11 विकेट) को।
अंतर कोचिंग कैंप अंडर-16 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए रणवीर सिंह (237 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने के लिए सन्नी कुमार यादव (15 विकेट) को।
वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-16 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए आनंद राज (177 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने के लिए विशाल कुमार महतो (16 विकेट) को।
वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले अजय कुमार सिंह (332 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने वाले मो. कफील (13 विकेट) को।
न्यू टेक ए डिवीजन में सर्वाधिक रन बनाने के लिए रूपक कुमार यादव (472 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंद्रजीत हरि (31 विकेट) को।
सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन में सर्वाधिक रन बनाने के लिए मो. कोनैन कुरैशी (558 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने वाले राहुल प्रसाद (24 विकेट) को।

सत्र 2023-24 के टूर्नामेंटों में यह टीमें रहीं विजेता व उपविजेता
रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर कोचिंग कैंप अंडर-14 टूर्नामेंट – धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी व लार्ड्स क्रिकेट अकादमी संयुक्त विजेता।
रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 टूर्नामेंट – डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर व राजकमल सरस्वती विद्यामंदिर संयुक्त विजेता।
अंतर कोचिंग कैंप अंडर-16 टूर्नामेंट – धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी व जियलगोरा क्रिकेट अकादमी संयुक्त विजेता।
वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-16 टूर्नामेंट – राजकमल सरस्वती विद्यामंदिर व अग्रसेन सरस्वती विद्यामंदिर संयुक्त विजेता।
वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 टूर्नामेंट – अग्रसेन सरस्वती विद्यामंदिर उपविजेता व शहीद शक्तिनाथ महतो इंटर कालेज विजेता।
न्यू टेक ए डिवीजन टी-20 नाकआउट – नजीर क्रिकेट अकादमी उपविजेता व एमपीएल क्रिकेट क्लब विजेता।
न्यू टेक ए डिवीजन लीग टूर्नामेंट – गैलेंट स्क्वार्ड उपविजेता व एमपीएल विजेता।
सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन टी-20 टूर्नामेंट – डीएसए रेलवे उपविजेता एवं जियलगोरा क्रिकेट अकादमी विजेता।
सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन लीग – टाटा क्रिकेट अकादमी उपविजेता एवं डीएसए रेलवे विजेता।

Read More

कृष्णा स्टेडियम में रोमांच, सुदर्शन इलेवन ने कामुदाकी इलेवन को दी शिकस्त

पटना: स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक पर खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में सुदर्शन इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में कामुदाकी इलेवन को 2 विकेट से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर सुदर्शन इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी कामुदाकी इलेवन की शुरुआत धीमी रही और टीम को शुरुआती ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने पड़े। निर्धारित 17 ओवर में कामुदाकी इलेवन ने 7 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। टीम की ओर से साहिल कुमार ने 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 36 रन की पारी खेली, जबकि भविष्य कुमार ने 24 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। टीम को कुल 23 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले। सुदर्शन इलेवन की ओर से नंदजी और अभिमन्यु पांडे ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुदर्शन इलेवन की टीम ने भी संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की। हालांकि अंत में नंदजी की सूझबूझ भरी पारी ने टीम को जीत दिला दी। सुदर्शन इलेवन ने 15.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 93 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। नंदजी ने नाबाद 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। टीम को 26 रन एक्स्ट्रा के रूप में भी मिले। कामुदाकी इलेवन की ओर से कान्हा और अनुराग ने 2-2 विकेट लिए, जबकि समीर को 1 सफलता मिली।

मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सुदर्शन इलेवन के नंदजी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. राहुल बिजनेस क्लिनिक के डॉ. राहुल कुमार और जीएसटी विभाग के शशि शेखर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Read More

Alpha Winter Cup 2026 के फाइनल में पहुंची सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब, धनराज क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया

पटना: अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी, पटना में खेले जा रहे Alpha Winter Cup 2026 के सेमीफाइनल मुकाबले में सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब ने दमदार प्रदर्शन करते हुए धनराज क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। मुकाबले में सिग्मा की जीत का आधार अनुशासित गेंदबाजी और प्रभावशाली बल्लेबाजी रहा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धनराज क्रिकेट अकादमी की टीम 18.4 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से रेयांश कार्तिक ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, जबकि आयुष कुमार ने 15 और रुद्र नारायण ने 11 रन का योगदान दिया। सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी में अनमोल राज और अकमल खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट झटके, जबकि नितिन राज को 2 विकेट मिले। कप्तान तेजस्वी रौशन चौहान ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए एक अहम विकेट हासिल किया।

116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने बेहद संयमित और आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान तेजस्वी रौशन चौहान ने 44 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे। उनका शानदार साथ नितिन राज ने दिया, जिन्होंने 31 गेंदों पर नाबाद 51 रन की तेज तर्रार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच मजबूत साझेदारी के दम पर सिग्मा ने 16.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 120 रन बनाते हुए मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।

इस शानदार जीत के साथ सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब ने Alpha Winter Cup 2026 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम के संतुलित प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि सिग्मा खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उभरी है, जबकि तेजस्वी रौशन चौहान और नितिन राज की पारियां टूर्नामेंट की यादगार पारियों में शामिल रहीं।

Read More

Alpha Winter Cup 2026 में विवेक कुमार के विस्फोटक शतक से अल्फा क्रिकेट अकादमी की बड़ी जीत

पटना: पटना स्थित अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जा रहे Alpha Winter Cup 2026 (लीग मैच) के तहत 8 जनवरी को खेले गए मुकाबले में अल्फा क्रिकेट अकादमी ने शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब को 130 रन के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी। मैच में अल्फा क्रिकेट अकादमी का प्रदर्शन हर विभाग में बेहद प्रभावशाली रहा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अल्फा क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की जीत के नायक विवेक कुमार रहे, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों पर 119 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 19 चौके शामिल रहे और उन्होंने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया। उनके अलावा सागर कुमार ने 28 रन और कप्तान प्रिंस सिन्हा ने 15 रन का योगदान दिया।

शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में राघव ने 2 विकेट चटकाए, जबकि मृदुल, विवान शांडिल्य और प्रतीक गौतम को 1-1 सफलता मिली, लेकिन टीम बड़े स्कोर को रोकने में नाकाम रही।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम अल्फा क्रिकेट अकादमी के सटीक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 92 रन ही बना सकी। टीम की ओर से प्रतीक गौतम ने सर्वाधिक 18 रन बनाए, जबकि अद्विक ने 15 रन का योगदान दिया। अल्फा क्रिकेट अकादमी की गेंदबाजी में बाल्मिकि, एल.पी. यादव, जय और प्रियांशु ठाकुर ने किफायती प्रदर्शन करते हुए विकेट हासिल किए और विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया।

इस शानदार जीत के साथ अल्फा क्रिकेट अकादमी ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। विवेक कुमार का शतक टूर्नामेंट के यादगार प्रदर्शनों में गिना जा रहा है और टीम के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है।

Read More

Bihar Rural League के लिए समस्तीपुर में जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न, जल्द होगी टीमों की घोषणा

Bihar Rural League: समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बिहार रूरल लीग के लिए जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल का आयोजन 6 जनवरी से 8 जनवरी तक पटेल मैदान, समस्तीपुर में सफलतापूर्वक किया गया। इस तीन दिवसीय ट्रायल में जिले के विभिन्न प्रखंडों और क्षेत्रों से कुल 425 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे आयोजन स्थल पर खेल के प्रति जबरदस्त जोश और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देखने को मिला।

ट्रायल प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित खिलाड़ियों को 16 अलग-अलग टीमों में विभाजित किया जाएगा, जो आगामी बिहार रूरल लीग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। नायाब स्पोर्ट्स के गुफरान शेख, जिन्हें इवेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, ने ट्रायल के सफल आयोजन पर सभी चयनकर्ताओं और सक्रिय सदस्यों को बधाई दी। वहीं, आयोजन के संयोजक अंबुदी विशाल ने जानकारी दी कि बिहार रूरल लीग के सभी मुकाबले नारघोगी में खेले जाएंगे।

इस चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी चयनकर्ता अश्वनी कुमार, अमित कुमार और हरिओम कुमार ने निभाई, जिन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बारीकी से मूल्यांकन किया। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला और आयोजन को खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। आयोजकों ने उम्मीद जताई कि यह ट्रायल समस्तीपुर जिले से उभरती प्रतिभाओं को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.