Duleep Trophy 2024 का खिताब भारत ए ने अपने नाम किया। साई सुदर्शन के शतकीय पारी के बावजूद भारत सी मुकाबले को जीतने में असमर्थ रही। भारत सी को भारत ए के खिलाफ 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत ए ने इस मुकाबले को जीतकर दलीप ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया। इस मुकाबले में तनुष कोटियान और प्रसिद्ध कृष्णा ने उत्कृष्ट गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए, जिससे भारत सी की टीम 81.5 ओवर में 217 रन पर ऑल आउट हो गई और मुकाबले के साथ-साथ ट्रॉफी भी हार गई।
पहली पारीः शाश्वत रावत का शतक
भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 297 रन बनाए। जिसमें शाश्वत रावत ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 124 रन बनाए। उसके अलावा शम्स मुलानी ने 44, आवेश खान ने 51 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 34 रन बनाकर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। भारत सी के लिए गेंदबाजी करते हुए विजयकुमार व्यशक ने 4, अंशुल कंबोज ने 3 और गौरव यादव ने 3 विकेट लिए।
भारत सी के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 234 रन ही बना सके। भारत ए से 63 रन से पीछे रह गए। भारत सी के लिए अभिषेक पोरेल ने 82, पुलकित नारंग ने 41, बाबा इंद्रजीत ने 34, रुतुराज ने 17 और साई सुदर्शन ने 17 रन बनाएं। भारत ए के लिए आवेश खान ने 3, आकिब खान ने 3, शम्स मुलानी ने 2 और तनुष कोटियान ने 1 विकेट लेकर पहली पारी में अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
दूसरी पारीः साई सुदर्शन ने जड़ा शतक
दूसरी पारी में भारत ए के बल्लेबाजों ने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। दूसरी पारी में रियान पराग ने शानदार 73 रनों की पारी खेली। उसके अलावा शाश्वत रावत ने 53, कुमार कुशाग्र ने 42, मयंक अग्रवाल ने 34 और तनुष कोटियान ने 26 रन बनाए। भारत ए ने भारत ए को 350 रनों का लक्ष्य दिया। भारत सी के लिए गौरव यादव ने 4, अंशुल कंबोज ने 2 और मानव सुथार ने 2 विकेट लिए।
IND vs BAN 1st Test: भारत ने 280 रनों से जीता पहला टेस्ट, अश्विन के छक्के से इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई
जीत के लिए 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत सी की टीम 217 रनों पर ढेर हो गई। भारत ए ने इस मुकाबले में 132 रनों से जीत लिया। दूसरी पारी में भारत सी के लिए साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा लेकिन मुकाबला में हार का सामना करना पड़ा। साई सुदर्शन ने 111, रुतुराज गायकवाड़ ने 44, ईशान किशन ने 17 रन बनाए। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और इस कारण से भारत सी को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।