Duleep Trophy 2024 में भारत सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत डी को 4 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज मानव सुथार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लेकर भारत डी को बैकफूट पर खड़ा कर दिया। जिसके बाद भारत सी ने मुकाबले को 4 विकेट से जीतकर दलीप ट्रॉफी में जीत के साथ शुरुआत कर दी है।
मैच के तीसरे दिन भारत सी को 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी बल्लेबाजी को संवारना था। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (36), आर्यन जुयाल (47), और रजत पाटीदार (44) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। खासकर, अभिषेक पोरेल ने दबाव की परिस्थितियों में नाबाद 35 रन की पारी खेलकर भारत सी को जीत दिलाई।
भारत डी ने दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 206 रन से की, जहां अक्षर पटेल और हर्षित राणा क्रीज पर थे। सुथार ने अक्षर पटेल (28) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और आदित्य ठाकरे (0) को भी पवेलियन भेजा। इस प्रकार, भारत डी की दूसरी पारी 236 रन पर समाप्त हो गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, गायकवाड़ और साई सुदर्शन (22) ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद सारांश जैन ने सुदर्शन को आउट कर इस साझेदारी को समाप्त किया और गायकवाड़ को भी चलता किया। जुयाल और पाटीदार ने तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की, जिससे टीम जीत के करीब पहुंच गई। जैन ने पाटीदार को आउट किया और इसके तुरंत बाद अर्शदीप सिंह ने जुयाल को पवेलियन भेजा।
भारत सी की टीम 191 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद संकट में थी, लेकिन पोरेल और सुथार (नाबाद 19) ने सातवें विकेट के लिए 42 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। भारत डी के दायें हाथ के ऑफ स्पिनर जैन ने चार विकेट झटके, लेकिन उनकी मेहनत नाकाम रही और भारत सी ने मैच जीतकर खेल के प्रति अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।