बिहार के पटना स्थित दिल्ली कैपिटल्स अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी इस अगस्त के महीने में फ्रेंडली सीरीज और टूर के मैच आयोजित करने जा रही है। इस महीने आप दिल्ली कैपिटल्स अल्फा स्पोर्ट्स के साथ फ्रेंडली सीरीज खेल सकते है या बिहार के बाहर कहीं से भी आप बिहार का टूर कर सकते हैं। अगर कोई टीम बिहार आकर मैच खेलना चाहती है तो दिल्ली कैपिटल्स अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी टीम के लिए रहने-खाने का व्यवस्था की करेगी।
फ्रेंडली सीरीज या कोई टीम टूर को 3 मैचों की सीरीज मिलेगी। जिसमें आप अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 और ओपन एज के मैच खेल सकते हैं। जिस एज ग्रुप की टीम चाहें जो दिल्ली कैपिटल्स अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी आकर खेल सकती है। 40 ओवर का प्रत्येक मैच खेला जाएगा। फाइनल मैच सफेद गेंद और कलर ड्रेस में खेला जाएगा। जिसकी व्यवस्था दिल्ली कैपिटल्स अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा की जाएगी।
सभी मैचों का मीडिया कवरेज भी किया जाएगा। विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही साथ खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। मैन ऑफ द सीरीज में ट्रॉफी के साथ पुरस्कार दिया जाएगा। बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर और बेस्ट फील्डर को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी दिया जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी आपको रहने के लिए एसी हॉस्टल एवं चार समय का खाने भी मुहैया करवाएगी। फ्रेंडली सीरीज या कोई भी टूर संबंधित जानकारी के लिए आप 7903319578 पर अमित कुमार से संपर्क कर सकते हैं या इस नंबर पर मैसेज करके अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।