Copa America 2024: अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ में लियोनेल मेसी के पैर में लगी चोट से उबरते हुए कोलंबिया को 112वें मिनट में लौटारो मार्टिनेज के गोल के दम पर हराकर लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका फुटबॉल खिताब जीत लिया । मेसी को 64वें मिनट में दौड़ते हुए गिरने से चोट लगी । चोट के बाद बेंच पर बैठे मेसी ने दोनों हथेलियों से चेहरा छिपा लिया था । गोल करने के बाद मार्टिनेज ने बेंच पर जाकर अपने कप्तान को गले लगाया ।
हार्ड रॉक स्टेडियम पर दर्शकों के उपद्रव के कारण मैच एक घंटा 20 मिनट विलंब से शुरू हुआ । अर्जेंटीना ने 2021 कोपा अमेरिका और 2022 विश्व कप के बाद तीसरा बड़ा खिताब जीतकर स्पेन की बराबरी कर ली जिसने 2008 और 2012 यूरो चैम्पियनशिप के अलावा 2010 विश्व कप जीता था । अर्जेंटीना ने इसके साथ ही कोलंबिया का फरवरी 2022 से चला आ रहा 28 मैचों का अपराजेय अभियान भी रोक दिया ।
मेसी की चौथी इंटरनेशनल ट्रॉफी
लियोनेल मेसी के करियर की यह चौथी इंटरनेशनल ट्रॉफी है। 2021 में कोपा अमेरिका के रूप में ही उन्होंने अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी। 2022 में यूरो और कोपा अमेरिका के विजेता के बीच होने वाली आर्टेमियो फ्रैंची कप पर भी अर्जेंटीना ने कब्जा जमाया था। उसी साल मेसी ने अपना पहला फीफा वर्ल्ड कप जीता था। अब मेसी के कैबिनेट में एक और इंटरनेशनल ट्रॉफी आ गई है।