पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जूनियर डिवीजन प्रीमियर लीग मैच में विद्यार्थी एथलेटिक क्लब ने ईगल क्रिकेट क्लब को 119 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्यार्थी एथलेटिक क्लब ने 204 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ईगल सीसी की टीम 85 रनों पर ढेर हो गई।
विद्यार्थी एथलेटिक क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्यार्थी की टीम 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए। जिसमें अर्पित ने 58, जीशान ने 50, पीयूष ने 39 रन बनाए। ईगल सीसी के लिए हरीश ने 3 और आदि ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल सीसी की टीम 85 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसमें हरीश ने 33 और आदि ने 14 रन बनाए। विद्यार्थी एथलेटिक क्लब के लिए अर्पित ने 2, आलोक ने 2, सत्या ने 2 विकेट चटकाए। कल लीग राउंड का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। 5 जून से क्वार्टर फाइनल का मुकाबला शुरू होगा।
04.06.2024 (अंतिम लीग राउंड)
प्रातः 8:00 बजे- ईगल क्रिकेट क्लब बनाम वीनू मांकड़ क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे- खगोल क्रिकेट क्लब बनाम साधना पूरी क्रिकेट क्लब
05.06.2024 (क्वार्टर फाइनल)
प्रातः 8:00 बजे- करबिगहिया क्रिकेट क्लब बनाम एवरग्रीन क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे- श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज बनाम पायनियर क्रिकेट क्लब