गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम में खेले जा रहे U-19 SUMMER CUP CRICKET TOURNAMENT में मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी गया ने ट्रम्फेट क्रिकेट एकेडमी को 62 रनों से हराकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। मगध पैंथर के राजा कुमार ने 6 विकेट लेकर ट्रम्फेट एकेडमी को महज 42 रनों पर समेट दिया। राजा के इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी गया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 104 रन बनाए। जिसमें दीपक कुमार ने 26 और दीपू साहनी ने 22 रनों की पारी खेली। वहीं ट्रम्फेट एकेडमी के लिए हैप्पी कुमार ने 4 और आदित्य ने 3 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रम्फेट एकेडमी की टीम मात्र 42 रनों पर ऑलआउट हो गई। मगध पैंथर के लिए राजा कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उसके अलावा शशिकांत ने 4 विकेट लेकर मैच को खत्म कर मुकाबले को जीत लिया। ट्रम्फेट के लिए प्रवीर राज ने 12 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज दहाई के आकंडे तक नहीं पहुंच सके।