बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे अंडर-16 क्रिकेट में गया ने नालंदा को 37 रनों से हराया। नालंदा जिले में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गया ने जीत से साथ शुरुआत की। गया के लिए अमन लाल ने 6 विकेट लिए। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
गया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। जिसमें आदर्श राज ने 76 रनों की पारी खेली। उसके अलावा पवन भारद्वाज ने 26, प्रितम राज ने 23, यसस्वी ने 18, बिट्टू ने 18 और आयूष ने 15 रन बनाए। नालंदा के लिए गेंदबाजी करते हुए विनीत कुमार ने 4 विकेट चटकाए। उसके अलावा अंकित ने 2, सन्नी ने 2 विकेट लिए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की टीम सभी विकेट 190 रन ही बना सकी। जिसमें लक्ष्य ने 46, मोहित ने 32, आयान ने 26, नीरज ने 32 और हिमांशु ने 23 रन बनाए। गया के लिए अमन लाल ने 34 रन देकर 6 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। अमन के अलावा प्रितम ने 2 विकेट चटकाए।
इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलष्कर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष देवेश आनंद उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने बधाई दिया। इन लोगों ने गया टीम के मैनेजर दिलीप शर्मा और कोच सुभाष शर्मा को भी बधाई दी।