Exclusive Interview With BCA President: बिहार के खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से देश में अपनी एक अलग पहचान बनाते जा रहे हैं। इसके अलावा बिहार के खिलाड़ियों को अब आईपीएल में भी मौका मिलने लगा है। हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यही है और बहुत जल्द ही बिहार के खिलाड़ी भारतीय टीम में भी खेलते दिखाई देंगे। यह बात बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने इंटरव्यू के दौरान कही। उन्होंने यह बताया कि बिहार के खिलाड़ियों के लिए अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पास अपना ग्राउंड होगा।
बीसीए अध्यक्ष ने बताया कि हमारे कार्यकाल में ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को अपना स्टेडियम मिला है। उन्होंने बताया कि मोइनुल हक स्टेडियम को विश्व स्तरीय स्टेडियम बनाने की ओर हमलोग कदम रख चुके हैं। इस स्टेडियम को उच्चस्तरीय बनाने के लिए 350 से 550 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। इस स्टेडियम का काम सिंतबर से शुरू हो जाएगा।
Krida News से बीसीए अध्यक्ष Rakesh Tiwari ने खास बातचीत
क्रीड़ा न्यूज (Krida News) के एडिटर उज्जवल कुमार सिन्हा (Ujjawal Kr Sinha) से बीसीए (BCA) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बात करते हुए बताया कि जल्द ही स्टेडियम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मिल जाएगी। उसके बाद इसे आधुनिक बनाने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने बिहार सरकार से पत्र लिखकर स्टेडियम की मांग कर दी है।
उन्होंने बताया कि सैद्धांतिक सहमति के बाद बिहार सरकार के द्वारा बीसीसीआई को पत्र लिखकर स्थानीय स्तर पर बीसीए के बारे में जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में बीसीसीआई के सचिव जय शाह बिहार सरकार को लिखे पत्र में कहा बीसीए बीसीसीआई की अधिकृत इकाई है जिसके अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी हैं। बीसीए अध्यक्ष ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा पत्र भेजा जा चुका है और जल्द ही बिहार सरकार बीसीए को सौंप देगी।
मोइनुल हक स्टेडियम होगी अत्याधुनिक सुविधाएं
बीसीए अध्यक्ष ने बताया कि मोइनुल हक स्टेडियम में एक विश्व स्तरीय स्टेडियम, एक मैदान, पाँच सितारा सुविधा युक्त आवासीय परिसर, क्लब हाउस सहित अनेक सुविधाएं होगी। इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि NCA का एक विस्तारित शाखा बिहार में स्थापित हो। पूर्व से बीसीसीआई के द्वारा बिहार में इंडोर स्टेडियम बनाने की योजना पर चर्चा करते हुए बीसीए अध्यक्ष ने बताया कि उसे भी मोइनुल हक स्टेडियम में हीं बनाया जाएगा, जिसमें अत्याधुनिक जिम, स्वीमिंग पुल आदि होंगे।
बिहार क्रिकेट लीग जल्द हो सकती शुरू
बिहार क्रिकेट लीग पर बीसीए अध्यक्ष ने कहा कि बिहार क्रिकेट लीग जल्द ही फिर से शुरू की जाएगी। उसके लिए अलग कमिटी हो जो इस लीग को करवाने के लिए काम कर रही है। उम्मीद है इसे जल्द से जल्द करवाया जाएगा।
इस सीजन के सभी मैच मोइनुल हक स्टेडियम में ही खेले जाएंगे
राकेश तिवारी ने बताया कि बीसीसीआई का घरेलू मैच पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में ही खेला जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उस दौरान स्टेडियम का बनाने का काम भी चलता रहेगा और मैच भी वहीं होंगे। उन्होंने राजगीर में बन रहे स्टेडियम का जिक्र करते हुए कहा कि अगर बीसीसीआई के घरेलू सत्र तक राजगीर का स्टेडियम बनकर तैयार हो जाता है तो बिहार सरकार से उस स्टेडियम पर मैच करवाने के लिए सहमति मांगेंगे।
बीसीए खिलाड़ियों के लिए क्या कर रहा है
उन्होंने बताया कि यह संस्था ही खिलाड़ियों के लिए है। जो खिलाड़ियों के हक में रहता है वो हम लोग करते हैं। खिलाड़ियों को निरंतर हम आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध है। अगर खिलाड़ियों की बेहतरी को लेकर कुछ सुझाव आते है तो हम उसे पूरा करने की कोशिश भी करते है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को वो सारी सुविधा देने के लिए हमलोग प्रतिबद्ध है जो बाकियों राज्यों के खिलाड़ियों को मिलती है।
दो टर्म में क्या रही उपलब्धि
राकेश तिवारी ने बताया कि हमारे कार्यकाल में ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को अपना स्टेडियम मिला है। बीसीए को अपना कार्यलय मिला। क्रिकेटिंग गतिविधियों के लिए जीएम है और अलग-अलग पद पर ऐसे लोग है जो बिहार क्रिकेट को बढ़ाने में और बिहार में क्रिकेट को आगे ले जाने में पूरी तरह से अपना सहयोग दे रहे हैं। जिसका रिजल्ट भी दिखने लगा है। रणजी ट्रॉफी में बिहार की टीम प्लेट ग्रुप से जीतकर एलीट ग्रुप में पहुंची है। पिछले सीजन के प्रदर्शन के आधार पर इस बार भी बिहार की टीम एलीट ग्रुप में है, जो हमारे लिए गर्व की बात है।
हमारे लिए तो सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि बिहार के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को आकर्षित कर रहे हैं। हमारे अध्यक्ष रहते ही बिहार के दो खिलाड़ियों का चयन आईपीएल में हुआ। इससे अच्छा और क्या हो सकता है। मुझे उम्मीद है आने वाले समय में बिहार से और ज्यादा खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे।