पटना जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जूनियर डिवीजन प्रीमियर लीग में विद्यार्थी एथलेटिक क्लब ने वीनू मांकड क्रिकेट क्लब को 49 रनों से हराया। विद्यार्थी एथलेटिक क्लब की ओर से पीयूष ने 44 गेंद पर 67 रन बनाया। विद्यार्थी एथलेटिक क्लब का दूसरा मैच ईगल क्रिकेट क्लब के साथ में 31 मई को खेला जाएगा। दूसरे मैच में पायनियर क्रिकेट क्लब ने वाई ए सी सीटी को 111 रनों से हराया। पायनियर क्रिकेट क्लब की यह लगातार तीसरी जीत है और वह पूल एच का चैंपियन बना।
विद्यार्थी एथलेटिक क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जिसमें पीयूष ने 67, जीशान ने 27, पीयूष ने 26 और आलोक ने 24 रन बनाए। वीनू मांकड के लिए मोहित ने 5, सुनील ने 2 और निप्पू ने 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीनू मांकड़ की टीम 141 रन ही बना सकी। जिसमें सुनील ने 30, विक्की ने 26 रन बनाए। विद्यार्थी एथलेटिक क्लब के लिए जेसन ने 4 और मोहित ने 2 विकेट लिए।
पायनियर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जिसमें रिशु ने 96, अनंत ने 13 रन बनाए। वाईएसीसीटी के लिए समीर ने 3 और रवि ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाईएसीसीटी की टीम 74 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें धर्मेंद्र ने 16 और अभिषेक ने 11 रन बनाए। पायनियर के लिए प्रिंस ने 4, शुभम ने 3 और रौशन ने 2 विकेट लिए।
कल का मैच 31.05.2024
प्रातः 8:00 बजे : श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज बनाम साधना पूरी क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे: विद्यार्थी एथलेटिक क्लब बनाम ईगल क्रिकेट क्लब