लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अंतर्गत बिहार स्टेट जूनियर चयन प्रतियोगिता बालक एवं बालिका का आयोजन बीपी सिन्हा फिजिकल कॉलेज राजेन्द्र नगर पटना – 16 के प्रांगण में रविवार 5 मई को पटना जिला लगोरी संघ द्वारा आयोजित किया गया था। चयन प्रतियोगिता के दौरान दीपक ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में रेशमी चंद्रवंशी उप महापौर पटना विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इसके अलावा बिहार लगोरी संघ के अध्यक्ष आकाश कुमार यादव, बिहार लगोरी संघ के संयुक्त सचिव विकास कुमार (विककी मेहता), पटना जिला के अध्यक्ष संजीव कुमार चंद्रवंशी, उप अध्यक्ष, डेस्टनी ईनटरनेशनल विधालय के प्राचार्य दिलीप कुमार, रंजीत राज पटना जिला लगोरी संघ के सचिव, विनोद पटेल पटना जिला लगोरी संघ के संयुक्त सचिव, आदित्य कुमार कलब प्रतिनिधि, सुजल कुमार खिलाड़ी प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
इस चयन प्रतियोगिता में सभी जिलों से लगभग 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे। ट्रायल के दौरान इन जिलों पटना, समस्तीपुर, नालंदा, भोजपुर, जहानाबाद, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, नौगछिया, खगड़िया और बेगूसराय के खिलाड़ी सबसे ज्यादा रहे। इस ट्रायल से 15 बालक और 15 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
सदस्य के रूप में शुभम कुमार, रोहित कुमार, आयुष पाण्डेय, निखिल कुमार, श्रवण कुमार, राहुल कुमार, अनमोल कुमार, आशिश कुमार, विक्रम कुमार, अभिनव गिरी इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे इनका योगदान रहा। निर्णय के भुमिका मे जयोति कुमारी, शिवम कुमार, सुमन कुमारी, प्रेम कुमार, जितेंद्र कुमार, शालु कुमारी, विकास कुमार, रजनीश कुमार भी मौजूद रहे।