आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लग गया है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर बैन के साथ-साथ 30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। स्लो ओवर रेट के कारण पंत पर पहले भी दो बार जुर्माना लगाया जा चुका था। ऐसा तीसरी बार हुआ इसलिए बीसीसीआई ने पंत को एक मैच के लिए बैन कर दिया।
इसके साथ राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पूरी दिल्ली की टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा। इस मैच के खेल रहे इंपैक्ट सहित कुल 12 खिलाड़ियों पर मैच फीस का आधा हिस्सा या 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। 7 मई को हुए इस मुकाबले में दिल्ली को जीत मिली थी लेकिन अब पंत को एक मैच का बैन झेलना पड़ेगा।
आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 8 के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ने मैच रेफरी के फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की थी। इसके बाद अपील को समीक्षा के लिए बीसीसीआई लोकपाल के पास भेजा गया। लोकपाल ने इसके बाद इस मामले की वर्चुल सुनवाई की। इसके बाद मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी माना गया।
दिल्ली कैपिटल्स अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. दिल्ली 12 मैचों में 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स अपना अगला मैच 12 मई को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी। उस मैच में पंत हिस्सा नहीं ले सकते हैं। वहीं 14 मई को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में पंत की वापसी होगी।