पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में जक्कनपुर क्रिकेट क्लब ने कदम कुआं क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से एवं एन एम सी सी ने अनीसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया।
कदमकुआं बनाम जक्कनपुर क्रिकेट क्लब
कदम कुआं क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए। जिसमें निखिल ने 47, मोनू ने 14, राज ने 14 रन बनाए। जक्कनपुर क्रिकेट क्लब के लिए मयंक ने 2, साहिल राज ने 2 और राजवीर ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में जक्कनपुर की टीम ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। राजवीर ने 57, समीर ने 37 और नीतीश ने 25 रन बनाए। कदमकुआं के लिए अर्पित आनंद ने 1 और अनीश ने 1 विकेट चटकाए।
अनिसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब बनाम एन एम सीसी
अनिसाबाद बॉयज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए। जिसमें शुभम ने 67, अनुप ने 33 रन बनाए। एन एम सीसी के लिए सुधांशु ने 3, अमित कुमार ने 2, सुमित कुमार ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एन एम सीसी की टीम ने 6 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें राजेश ने 60, अमित ने 36 रन बनाए। अनिसाबाद के लिए बब्लू ने 2 विकेट चटकाए।
कल का मैच (14.05.2024)
पहला मैच प्रातः 8:00 बजे से :खगोल क्रिकेट क्लब वर्सेस नेशनल क्रिकेट क्लब
दूसरा मैच अपराहन 1:00 से : माल सलामी क्रिकेट क्लब बनाम कदम कुआं क्रिकेट क्लब