Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

IPL 2024: अंपायर से उलझना संजू सैमसन को पड़ा भारी, BCCI ने लगाया बड़ा जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अंपायर से उलझना भारी पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस मैच को राजस्थान की टीम 20 रनों से हार गई।

सैमसन के अपराध की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह दिल्ली के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 86 रन की पारी के दौरान अंपायरों के साथ बहस करने के लिए हो सकता है। जब शाई होप ने 16वें ओवर में बाउंड्री पर उनका कैच लपका और उन्हें आउट दिया गया तो उन्होंने अंपायरों के साथ बहस की।

सवाल यह था कि क्या कैच लेते समय होप का पैर सीमा रेखा को छू गया था। तीसरे अंपायर ने सैमसन को आउट दिया लेकिन रॉयल्स के कप्तान खुश नहीं थे। उन्होंने शुरुआत में पवेलियन की ओर चलना शुरू किया लेकिन फिर बीच में लौट आए और मैदानी अंपायरों से कुछ बातचीत की।

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘सैमसन ने आईपीएल की आचार संहिता के नियम 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध किया है। उन्होंने अपराध और मैच रैफरी की सजा स्वीकार कर ली है। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रैफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।’’

आईपीएल की आचार संहिता के नियम 2.8 के तहत लेवल एक के अपराध में ‘‘अंपायर के फैसले से अत्यधिक, स्पष्ट निराशा जताना, खेल को फिर से शुरू करने या विकेट छोड़कर जाने में स्पष्ट देरी, टीवी अंपायर को रेफरल का अनुरोध करना और बहस करना या अंपायर से उसके फैसले को लेकर लंबी चर्चा करना शामिल है।’’

मैच का हाल
आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया है। दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 221 रन बनाए थे। अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली थी। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी। कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंद में 86 रन बनाए। उनके आउट होने पर विवाद हुआ। इसके बाद 18वें ओवर में कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर मैच पलट दिया।

Read More

आशा बाबा चैपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में वारियर्स और जाबांज की टीमें जीती

पटना, 5 फरवरी। स्थानीय खेमनीचक स्थित कृष्णा स्टेडियम में चल रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में 5 फरवरी यानी बुधवार को खेले गए मैचों में वारियर्स और जाबांज ने जीत हासिल की। वारियर्स ने थंडरबोल्ट को 3 विकेट जबकि जाबांज ने नाइटराइडर्स को 7 विकेट से पराजित किया। 

वारियर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाये। जवाब में थंडरबोल्ट की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। 103 रन की शानदार पारी खेलने वाले कुमार कर्तव्य को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में नाइटराइडर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 96 रन बनाये। जवाब में जाबांज ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 99 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। हिमांशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

वारियर्स : 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन, कुमार कर्तव्य 103, आयुष अमन 23, साहिल 20, आशीष 1/39, मयंस 1/25, राज 1/11

थंडर्स : 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन, समर प्रताप सिंह 64, आयुष 26, संकु 24, कुमार कर्तव्य 3/31, ओम प्रकाश 3/17, आयुष 1/13

दूसरा मैच

नाइटराइडर्स : 20 ओवर में 6 विकेट पर 96 रन, पुस्कर 22, विकास 21, श्याम 16, अंश राज 1/16 दक्ष 1/22, हिमांशु 1/10

जाबांज : 13 ओवर में 3 विकेट पर 99 रन, हिमांशु 32, कृष 23,प्रियांशु 1/27, पुस्कर 1/21

Read More

गया जिला क्रिकेट लीग: विष्णु सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट में बालमुकुंद, गया यूथ, यंगस्टर क्लब और अरुणोदय क्लब विजयी

गया, 5 फरवरी 2025 – गया जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत विष्णु सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज चार महत्वपूर्ण मुकाबले खेले गए। इन मैचों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों को शानदार क्रिकेट का अनुभव मिला।

पहला मैच: बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब की रोमांचक जीत

बोधगया में खेले गए पहले मुकाबले में दिव्या क्रिकेट क्लब और बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब आमने-सामने थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिव्या क्रिकेट क्लब ने 24 ओवरों में 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बालमुकुंद क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर और 5 गेंद में 146 रन बनाकर यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच आदित्य कुमार रहे, जिन्होंने 3.4 ओवर में मात्र 13 रन देकर 4 विकेट झटके।

दूसरा मैच: गया यूथ क्रिकेट क्लब की बड़ी जीत

मेडिकल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मुकाबले में यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी और गया यूथ क्रिकेट क्लब के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 254 रन बनाए। जवाब में यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 119 रन पर सिमट गई। गया यूथ क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला 135 रनों से जीता। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले संगम कुमार मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 7 ओवरों में मात्र 20 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

तीसरा मैच: यंगस्टर क्रिकेट क्लब की शानदार गेंदबाजी से जीत

क्रिकेट ग्राउंड पर अंडर-19 मुकाबले में यंगस्टर क्रिकेट क्लब और यंग बॉयज क्रिकेट क्लब आमने-सामने थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग बॉयज क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, और इस तरह यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने 54 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए यशस्वी को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 6 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए।

चौथा मैच: अरुणोदय क्रिकेट अकादमी की धमाकेदार जीत

दिन का चौथा मुकाबला अरुणोदय क्रिकेट अकादमी और रयान क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणोदय क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवरों में 9 विकेट पर 281 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में रयान क्रिकेट अकादमी 16.1 ओवर में मात्र 84 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह अरुणोदय क्रिकेट अकादमी ने 197 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की। शानदार गेंदबाजी के लिए सुनील को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट लिए।

इन मुकाबलों के दौरान ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, चंद्र प्रकाश, दिलीप शर्मा, राजेश कुमार, और गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह भी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें आगे बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया।

Read More

आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट दबंग और चैपियंस की टीम जीती

पटना, 4 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में मंगलवार यानी 4 फरवरी से शुरू आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में दबंग और चैपियंस की टीम जीती। दबंग ने ब्लास्टर को 62 और चैपियंस ने फाइटर को 9 विकेट से हराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा प्रवक्ता अनामिका पासवान ने किया। 

पहले मैच में ब्लास्टर ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। दबंग ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाये। जवाब में ब्लास्टर की टीम 17.1 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई।

दूसरे मैच में फाइटर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाये। चैपियंस ने 16.4 ओवर में 1 विकेट पर 174 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर

दबंग : 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन, अयान रितेश 98, अनुज राज 10, प्रशांत 10, सौभाग्य 3/31

ब्लास्टर : 17.1 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट रवि कुमार 26, सौभाग्य 15, स्वजीत 20, पीयूष 2/21, अजीत 2/1, आयुष 2/5

फाइटर : 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन, अभिनव 66, अभिनव यादव 36, अर्पण 26, अंशु 2/22, अंकुश 1/25

चैपियंस : 16.4 ओवर में 1 विकेट पर 174 रन, आदित्य राज 70, हुजैपा 44, अगस्त्या 35,अर्णव 1/27

Read More

धनंजय और गौरव की घातक गेंदबाजी, रेड बॉल की धमाकेदार जीत

लखीसराय। पंडारक स्थित चिंतामणि क्रिकेट ग्राउंड में जारी लखीसराय जिला क्रिकेट लीग में रेड बॉल टीम के तेज गेंदबाज धनंजय सिंह ने लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट लेकर एक अनूठा रिकॉर्ड बना दिया। हाल के वर्षों में ऐसी घातक गेंदबाजी कम ही देखने को मिली है।

डीसीसी और रेड बॉल के बीच खेले गए मुकाबले में डीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए भारी साबित हुआ। पिछले मैच में मात्र 16 रन देकर 5 विकेट झटकने वाले धनंजय सिंह ने इस मैच में भी अपनी कहर बरपाती गेंदों से डीसीसी को शुरुआती झटके दिए।

दूसरे छोर से बल्लेबाजों ने रेड बॉल के कप्तान गौरव पर आक्रमण करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से पिच की नमी का फायदा उठाते हुए दूसरी ही ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटका कर शानदार हैट्रिक पूरी की। उनकी हैट्रिक में सबसे महत्वपूर्ण विकेट अभिषेक का था, जो पिछले मैच में शतक जड़ चुके थे।

रेड बॉल की धारदार गेंदबाजी के आगे डीसीसी की पूरी टीम मात्र 11 ओवर में 42 रनों पर सिमट गई। डीसीसी की ओर से केवल नीरज (18 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। रेड बॉल की ओर से धनंजय ने 5 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि गौरव ने 5 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रेड बॉल ने 1 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। गुड्डू 22 और अंकुर 6 रन बनाकर नाबाद लौटे।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

डीसीसी: 42/10 (नीरज 18, गौरव 4/18, धनंजय 5/10)
रेड बॉल: 43/1 (गुड्डू 22*, अंकुर 6*)

रेड बॉल ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.