डीएलसीएल (DLCL) इंडिया आवासीय क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ियों को कोच शत्रुघ्न नए अन्दाज़ में तैयार कर रहे हैं। टीम लगातार जीत भी हासिल कर रही है। कोच शत्रुघ्न ने बताया कि खिलाड़ियों में प्रतिभा तो होती ही है लेकिन उनके प्रतिभा के अनुसार उनके ऊपर सही दिशा में काम करने से खिलाड़ी के तकनीक में सुधार और विकास दोनों होता है।
उन्होंने बताया कि डीएलसीएल आवासीय क्रिकेट सेंटर में एक-एक खिलाड़ी पर उनके अनुकूल नए तकनीक से काम किया जाता है साथ ही उपयोगिता अनुसार उन्हें जिम और फिटनेस भी कराया जाता है। जिस से खिलाड़ी तरो ताज़ा महसूस कर सके और मैचों में अच्छा परफॉर्म करें।
इस आवासीय सेंटर में सभी खिलाड़ियों के ऊपर डाइट, जिम, फिटनेस एवं अभ्यास को संतुलित और नए तकनीकों से इन्हें तैयार किया जा रहा है। इस आवासीय सेंटर में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिये तमाम तरह की सुविधाएँ और इक्वीप्मेंट उपलब्ध हैं।