समाजसेवी संस्था आरम्भ युवाओं के एक नई सोच समिति द्वारा लगातार जरूरतमंद असहाय लोगों के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में आज सेवा बस्ती में पहुंचकर संस्था के लोगों ने नन्हे मुन्ने बच्चे जो इस भीषण गर्मी में नंगे पांव घूमते दिखें उन्हें जुते चप्पल पहनाया गया।
जैसा कि हम सभी को पता है इस समय गर्मी अपने विकराल रूप में है। सेवा बस्तियों में नन्हे मुन्ने बच्चे नंगे पांव ही खेलते कूदते हैं जिससे पैरों में फफूले तक पड़ जाते हैं समिति के सदस्यों द्वारा इन्हीं नन्हे मुन्ने बच्चों को आज जूते चप्पल वितरित किए गए। आज की सेवा राहुल दहिया (पासी) जी को पुत्री रत्न प्राप्ति के उपलक्ष में वितरित किया गया।
समिति के अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने बताया लॉकडाउन के समय से ही हमारी समिति द्वारा जरूरतमंदों को जूते चप्पल वितरित कर रही है। प्रत्येक वर्ष हमलोग इस तरह का कार्यक्रम करते हैं। इस वर्ष भी सेवा बस्ती में पहुंचकर नन्हे मुन्ने बच्चों को नए जूते चप्पल दिए गए। आप सबसे भी आग्रह है इस भीषण गर्मी में हम सभी को एकजुट होकर ऐसे जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए।
आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, सक्रिय सदस्य राहुल दहिया, सुमन सिंह, राहुल दहिया (पासी) आदि सदस्य मौजूद रहे।