करीब 52 वर्षों के बाद राजधानी पटना में वॉलीबॉल का रोमांच देखने को मिलेगा। स्ट्रेट ड्राइव के तत्वावधान में बिहार प्रो इनविटेशन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी शुक्रवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में स्ट्रेट ड्राइव के उत्तम तालपात्रा ने दी। उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल एक रोमांचकारी खेल है। स्ट्रेट ड्राइव उन हर खेलों को प्रमोट करने का जिम्मा उठाया है जो बिहार में समाप्त होते जा रही है।
उन्होंने बताया कि पटना के जीपीओ के सामने टेलीकॉम रीक्रिएशन क्लब के प्रांगण में 25 से 28 मई तक होने वाली इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों से आने वाले खिलाड़ी की 6 टीमों में बांटकर राउंड रोबिन लीग के आधार पर मुकाबले होंगे। प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। मैच रोज शाम को 6:00 बजे से खेले जाएंगे।
जर्सी व ट्रॉफी का अनावरण
1969 से 1972 तक पटना एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा वालीबॉल लीग का संचालन किया जाता था। आज उसके 52 वर्षों के बाद पटना में वॉलीबॉल को फिर से जिंदा करने के लिए स्टेट ड्राइव ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया है।
प्रेसवार्ता में टूर्नामेंट की टीमों के जर्सी के साथ—साथ विजेता व उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण किया गया। स्ट्रेट ड्राइव निजी क्षेत्र की खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाली कंपनी है। केंद्र और राज्य सरकार की खेल योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए जैसे खेलो इंडिया, इन उद्देश्यों से स्ट्रेट ड्राइव ने अभी तक बिहार में कई प्रतियोगिताएं कराई है। प्रेसवार्ता के दौरान सभी का स्वागत पीएन खन्ना ने जबकि आभार बिहार वॉलीबॉल के रामाशीष जी ने किया। इस दौरान पूर्व खिलाड़ी व प्रमोटर मोहन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।