बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बिहार सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) में मगध जोन के पहले मुकाबले में नालंदा ने गया को हराकर जीत के साथ शुरुआत कर दी है। नालंदा के कुंदन कुमार शशि ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी और शानदार पारी के लिए एकंगरसराय के थानाध्यक्ष अखिलेश झा के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
नालंदा के एकंगरडीह में खेले गए मुकाबले में नालंदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने सभी विकेट खोकर 260 रन बनाए। जिसमें मंगल महरूर ने 61, शिवम किशोर ने 37, प्रियरंजन ने 36, सैफुल्ला ने 25 और रोहित ने 20 रन बनाए। नालंदा के लिए गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद फैजान अख्तर ने 2, रश्मिकांत ने 2 और अर्णव सिंह ने 2 विकेट लिए। वहीं आदित्य सुमन ने 1 और मनीष ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की टीम 7 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। नालंदा की ओर से कुंदन कुमार शशि ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली। उसके अलावा कुश कुमार ने 52, अर्णव सिंह ने 27 और अंकित ने 20 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। गया के लिए मंगल महरूर ने 2 और निक्कू ने 2 विकेट लिए।
मैच के दौरान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, विजय प्रकाश उर्फ़ पिन्नु जी, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, अखिलेश कुमार, कोच दीपक कुमार इत्यादि मौजूद रहे।