KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

MI vs DC Dream 11 Prediction, 20th Match, IPL 2024: सीजन की पहली जीत हासिल करने उतरेगी मुंबई इंडियंस, देखें संभावित प्लेइंग 11 और फैंटेसी 11 की टीम

MI vs DC Dream 11 Prediction, 20th Match, IPL 2024: IPL 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 7 अप्रैल को दोपहर को 3.30 बजे से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई की टीम को अभी तक इस सीजन में एक जीत भी नसीब नहीं हुई है। वहीं दिल्ली भी केवल एक मुकाबले ही जीत हासिल कर सकी है। मुंबई की नजरें इस सीजन की पहली जीत पर होगी। दिल्ली को हराकर पहली जीत हासिल करने के लिए मुंबई की टीम अब सूर्यकुमार यादव भी जुड़ गए हैं। वहीं दिल्ली भी इस मुकाबले को जीतकर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। यह मुकाबला एक्शन पैक होगा। इस मैच में इन खिलाड़ियों को शामिल करके बना सकते हैं अपनी ड्रीम 11 और फैंटेसी 11 की टीम।

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के लिए फैंटेसी 11 की टीम

विकेटकीपर- ऋषभ पंत
बल्लेबाज- डेविड वार्नर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोहित शर्मा
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, कुलदीप यादव

कप्तान- डेविड वॉर्नर, सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान- अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह

MI vs DC: Match Details & Live Streaming 

Date 7 April 2024
Venue Mumbai
Timing 3:30 PM onwards
Broadcast & Live Streaming Star Sports and Jio Cinema

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11 (MI vs DC Dream 11 Prediction, 20th Match, IPL 2024)

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11 ( Mumbai Indians Probable Playing 11 )
1. ईशान किशन (विकेटकीपर), 2. रोहित शर्मा, 3. सूर्यकुमार यादव, 4. डेवाल्ड ब्रेविस, 5. तिलक वर्मा, 6. हार्दिक पंड्या (कप्तान), 7. टिम डेविड, 8 गेराल्ड कोएत्ज़ी, 9. श्रेयस गोपाल, 10. आकाश मधवाल, 11. जसप्रीत बुमराह.

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11 ( Delhi Capitals Probable Playing 11 )
1.पृथ्वी शॉ, 2. डेविड वार्नर, 3. मिचेल मार्श, 4. ऋषभ पंत (विकेटकीपर/ कप्तान ), 5. ट्रिस्टन स्टब्स, 6. अक्षर पटेल, 7. सुमित कुमार, 8 रसिख डार सलाम, 9. एनरिक नॉर्टजे, 10. इशांत शर्मा, 11. खलील अहमद.

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जूनियर डिवीजन क्रिकट लीग मैच में एलायंस क्रिकेट क्लब ने वाई ए सी सिटी को 35 रनों से हराया एवं दूसरे मैच में पायनियर क्रिकेट क्लब ने रेनबो क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया।

एलायंस क्रिकेट क्लब बनाम वाई ए सी सिटी
एलायंस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाया। जिसमें रवि ने 75, रण विजय ने 41, छोटू ने 24 रन बनाए। वाई ए सी सिटी के लिए आकाश ने 2, सोनू ने 1 और सूरज ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में वाई ए सी सिटी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। जिसमें मोहित ने 71, सोनू ने 55, आकाश ने 16 रन बनाए। रवि ने 3, आनंद ने 1 और रणविजय ने 1 विकेट चटाकए।

पायनियर क्रिकेट क्लब बनाम रेनबो क्रिकेट क्लब
रेनबो क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए। जिसमें रोहित ने 20 और आयुष ने 15 रन बनाए। पायनियर क्रिकेट क्लब के लिए अंशु ने 2, मनीष ने 1 और प्रिंस ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पायनियर क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें प्रिंस ने 35, ऋतिक ने 16 रन बनाए। रेनबो क्लब के लिए करण ने 1 और पीयूष ने 1 विकेट चटकाए।

कल का मैच ( 16.05.2024)
प्रातः 8:00 बजे : एल बी एस सी सी बनाम यूथ यूनियन क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे: करबिगहिया क्रिकेट क्लब बनाम पीर मुहानी क्रिकेट क्लब

17.05.2024 को खेले जाने वाला मैच
प्रातः 8:00 बजे: ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब बनाम अनीसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे: रेनबो क्रिकेट क्लब बनाम एलायंस क्रिकेट क्लब

Read More

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के गयाना में खेलेगी सेमीफाइनल, क्या सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाएगी टीम इंडिया

T20 World Cup 2024 का मुकाबला अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। आईसीसी के अनुसार रिजर्व डे सिर्फ फाइनल के लिए रखा गया है। फाइनल का मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप की शर्तों के अनुसार ,‘‘भारत सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करता है तो 27 जून 2024 को गयाना में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा ।’’पहला सेमीफाइनल 26 जून को त्रिनिदाद में होगा जो रात का मैच है जबकि गयाना में दूसरा सेमीफाइनल दिन में होगा जो भारतीय टीवी दर्शकों के अनुकूल समय होगा ।

दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 8 . 30 से शुरू होगा जिसमें मौसम की गाज गिरने पर 250 मिनट का अतिरिक्त समय होगा । पहले सेमीफाइनल को भी इसी तरह अतिरिक्त समय दिया जायेगा जो 26 जून को 60 मिनट और 27 जून को दोपहर दो बजे से 190 मिनट का होगा । फाइनल 29 जून को होगा जिसके लिये 30 जून को रिजर्व दिन होगा ।

2024 टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भारत के मैच-

5 जून- भारत बनाम आयरलैंड
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान
12 जून- भारत बनाम अमेरिका
15 जून- भारत बनाम कनाडा

लीग राउंड के मैच को देखकर लग रहा है कि भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में जरूर पहुंच जाएगी। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत का सामना किससे होगा यह देखना होगा। हालांकि वेस्टइंडीज के पिचों के अनुसार भारतीय टीम का चयन किया गया है।

Read More

IND-W vs SA-W: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम करेगी भारत का दौरा, तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मुकाबले का हुआ ऐलान

IND-W vs SA-W: दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम 16 जून से नौ जुलाई तक भारत दौरा करके एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कार्यक्रम की घोषणा की। वनडे मैच बेंगलुरू में और टेस्ट तथा टी20 मैच चेन्नई में खेले जायेंगे। दोनों टीमों ने आखिरी बार एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट नवंबर 2014 में खेला था ।

श्रृंखला की शुरूआत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 13 जून को अभ्यास मैच के साथ होगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका का सामना बोर्ड अध्यक्ष एकादश से होगा। वनडे मैच आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022 – 2025 का हिस्सा हैं। वनडे मैच दोपहर 1: 30 पर और टी20 शाम सात बजे शुरू होंगे ।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज का कार्यक्रम

वनडे सीरीज का कार्यक्रम
16 जून : पहला वनडे, बेंगलुरू
19 जून : दूसरा वनडे, बेंगलुरू
23 जून : तीसरा वनडे, बेंगलुरू

एक मात्र टेस्ट
28 जून से एक जुलाई : टेस्ट मैच, चेन्नई

टी20 मैचों का कार्यकम
पांच जुलाई : पहला टी20 , चेन्नई
सात जुलाई : दूसरा टी20 , चेन्नई
नौ जुलाई : तीसरा टी20, चेन्नई

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में नेशनल क्रिकेट क्लब एवं मालसलामी एकादश विजयी

पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब ने खगौल क्रिकेट क्लब को 18 रन से एवं माल सलामी एकादश ने कदम कुआं क्रिकेट क्लब को 166 रनों की बड़ी अंतर से हराया। माल सलामी एकादश के लिए अबु सलेह ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 46 रन बनाए और 6 विकेट लेकर टीम को बड़ी जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अबु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

नेशनल क्रिकेट क्लब बनाम खगौल क्रिकेट क्लब
नेशनल क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जिसमें अनुराग ने 55, आयुष ने 37, युवराज ने 22 रन बनाए। खगौल के लिए मोहित ने 5, रोहित ने 1, अनुनजय ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगौल क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। जिसमें शाहिद ने 59, प्रभात ने 18 रन बनाए। नेशनल क्रिकेट क्लब के लिए अनुराज ने 1, रवि ने 1 और अभिषेक ने 2 विकेट चटकाए।

माल सलामी एकादश बनाम कदम कुआं क्रिकेट क्लब

माल सलामी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए। जिसमें कुंदन ने 51, अबु सलेह ने 46, अजित ने 34, सानू ने 33 रन बनाए। अनीष ने 2, अनीष यादव ने 2 औऱ राज रौशन ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमद कुआं की टीम 65 रनों पर ऑल आउट हो गई। अनीश ने 12 और निखिल ने 11 रन बनाए। मालसलामी के लिए अबु सलेह ने 6, संजीव ने 2 विकेट चटकाए।

कल का मैच (15.05.2024)
प्रातः 8:00 बजे : एलायंस क्रिकेट क्लब बनाम वाई ए सी सीटी
दूसरा मैच अपराह्न 1:00 : पायनियर क्रिकेट क्लब बनाम रेनबो क्रिकेट क्लब

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.