बिहार के पटना में लगोरी खेल (पिट्टो) का बढ़ावा देने के लिए 8 अप्रैल को लीड्स इंटरनेशनल स्कूल परसा (Leeds International School Parsa) और औरोरा पब्लिक स्कूल (Aurora Public school) में देश का देश का प्राचीन खेल लगोरी खेल का प्रमोशन किया गया है। उपरोक्त विषयक आग्रह है कि भारत के प्राचीन खेल व ऐतिहासिक खेल लगोरी जिसका संचालन राज्य में लगोरी ऐसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा किया जा रहा है।
इस खेल को वर्ष 2023 मे भारत सरकार तथा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मान्यता प्रदान करते हुए गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेल में शामिल किया है। देश के इस पारंपरिक खेल को 5 हजार वर्ष भगवान श्रीकृष्ण अपने साथियों के साथ खेला करते थे। प्रमाण अपने श्रीमद्भागवत पुराण अन्य धर्मग्रंथों में मिलता है।
इस खेल का जिले में प्रचार प्रसार हेतु पटना जिला लगोरी संघ के द्वारा Leeds international School Parsa Patna और औरोरा पब्लिक स्कूल Aitwarpur पटना के बच्चों के बीच प्रमोशन तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चें इस खेल से लाभान्वित हो सके। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका मिता सोलंकी, सचिव रंजीत राज, खेल प्रतिनिधि सुजल कुमार, अभिनव कुमार आदि मौजूद रहे।