बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) के पूल ए के मुकाबले में जहानाबाद ने रोमांचक मुकाबले में गोपालगंज को 1 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत कर दी है। जहानाबाद के कप्तान संतोष कुमार के नेतृत्व में जहानाबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है।
जहानाबाद ने टॉस जीता और गोपालगंज को बैटिंग का न्योता दिया। गोपालगंज ने पहले बैटिंग करते हुए 48 ओवर में सभी विकेट खोकर 211 रन बनाये। गोपालगंज की ओर से आर्यन राज ने 45, विकास चौधरी ने 60, उत्कर्ष सिंह ने 24, प्रशांत सिंह ने 24, आदित्य कुमार पांडेय ने 18 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 16 रन बने। जहानाबाद की ओर से शशि शेखर ने 47 रन देकर 2, शिव राज ने 24 रन देकर 2, कुमार श्रेय ने 40 रन देकर 2 विकेट चटकाये। सूरज राठौर, गौतम भागवत और आदित्य प्रकाश ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में जहानाबाद ने 41.2 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन बना कर मुकाबले को जीत लिया। दिशांत मिश्रा ने 48, त्रिनव कुमार ने 40, दीपू शर्मा ने 16, हिमांशु शर्मा ने 19, जितिन कुमार यादव ने 25, कुमार श्रेय ने 25 रन बनाये। अतिरिक्त से 34 रन बने।गोपालगंज की ओर से आमोद यादव ने 40 रन देकर 2, प्रशांत श्रीवास्तव ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाये। अनुभव श्रीवास्तव, राहुल राज गिरि और उत्कर्ष सिंह ने 1-1 विकेट चटकाये।