बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बिहार सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) में मगध जोन के तीसरे मुकाबले में नवादा ने नालंदा को हराकर पहली जीत हासिल कर ली है। सुमन सौरव को हरफनमौला खेल के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस जीतकर नालंदा ने पहले गेन्दबाजी करने का निर्णय लिया। नवादा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 242 रन का स्कोर खड़ा किया। नवादा की ओर से विवेक ने 42 रन, यशराज ने 38 रन, सुमन सौरव ने 41 रन, सचिन ने 30, रवि राज ने 24, आदिब खान 19 और ऋषि ने 18 रन बनाये। नालंदा के लिए आदित्य राज ने 4 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की टीम 190 रन ही बना सकी। नालंदा इस मुकाबले को 52 रनों से गंवा दिया। नालंदा के लिए मुन्ना ने 66, कुंदन शशि ने 23, नमन ने 21, वीर प्रताप ने 19 और अंकित ने 17 रन बनाए। नवादा की ओर से ह्रितिक शर्मा 3 विकेट, सुमन सौरव एंव विवेक ने दो दो विकेट और कृष्णा तथा आदर्श ने एक एक विकेट लिए।
मैच के दौरान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, विजय प्रकाश उर्फ़ पिन्नु जी, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, अखिलेश कुमार, कोच दीपक कुमार इत्यादि मौजूद रहे।