बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बिहार सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (हेमन ट्रॉफी) में शेखपुरा ने नवादा को हराया। एकंरगडीह में खेले गए मुकाबले में शेखपुरा के गेंदबाजों ने नवादा के बल्लेबाजों को सस्ते में समेट दिया और 3 विकेट खोकर मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया।
टॉस जीतकर शेखपुरा ने पहले गेन्दबाजी करने का निर्णय लिया। नवादा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 105 रन बनाये। नवादा की ओर से दीपक ने 25 रन, सचिन ने 16 रन, रोहित और कुंदन ने 12-12 रन बनाये। शेखपुरा की ओर से सूरज विजय ने 5 विकेट लिए, मोहम्मद सत्तार और नवाज़ खान ने दो-दो और अमरजीत ने एक विकेट लिए।
जवाब में खेलते हुए शेखपुरा ने 3 विकेट खोकर 18.2 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। शेखपुरा की ओर से सचिन ने नाबाद 48 रन, सोनू कुमार ने 26 रन, हिमांशु ने 12 रन और मंजीत ने 12 रन बनाये। नवादा की ओर से ऋषि, आदर्श एंव ऋतिक ने एक एक विकेट लिए। शेखपुरा के सूरज विजय को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।
मैच के दौरान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, पूर्व सचिव सय्यद मोहम्मद जावेद इक़बाल, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, विजय प्रकाश उर्फ़ पिन्नु जी, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, क्षितिज, गौतम इत्यादि मौजूद रहे।