पटना, 6 अप्रैल। जीएनआईओटी ब्लास्टर और जेआईएस जाबांज की टीमें कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में स्थानीय श्रीकृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में खेली जा रही इस लीग के तीसरे क्वार्टरफाइनल में जेएनआईओटी ब्लास्टर ने बीबीआईटी थंडरबोल्ट को 97 रन से जबकि जेआईएस जाबांज ने ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स को भी 97 रन से पराजित किया।
सेमीफाइनल मुकाबला रविवार यानी 7 अप्रैल को खेला जायेगा जहां रुंगटा वारियर्स की भिड़ंत जेआईएस जाबांज और बद्दी फाइटर्स की भिड़ंत जेएनआईओटी ब्लास्टर से होगी।
तीसरे क्वार्टरफाइनल में टॉ जेएनआईओटी ब्लास्टर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाये। वैभव राज ने 55 रन की पारी खेली। जवाब में बीबीआईओटी थंडरबोल्ट टी कीम 16.4 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के राधेश्याम को एचपीसीए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार निदेशक वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के रौनित नारायण औ रेखा कुमारी ने प्रदान किया।
चौथे क्वार्टरफाइनल में टॉस जेआईएस जाबांज ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाये। अयोन घोष ने कप्तानी पारी खेलते हुए 79 रन बनाये। जवाब में ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन बना ही बना सकी। विजेता टीम के अयोन घोष को एचपीसीए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार संजीव कुमार और रौजन अब्बास (जेआईएस ग्रुप) की ओर से प्रदान किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
जेएनआईओटी : 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन, वैभव राज 55, प्रणव झा 29, यश राज 23, राधेश्याम 17, अतिरिक्त 20, आशीष गुप्ता 3/17, प्रतीक सिन्हा 3/27, सरफराज आलम 1/27, शाश्वत राज 1/41, मन्नत 1/43
बीबीआईटी थंडरबोल्ट : 16.4 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट आशीष गुप्ता 29, पवन 16, अमन 13, अतिरिक्त 6, अंकित कुमार 3/4, प्रणव झा 3/22, राधेश्याम 3/8, यश राज 1/9
दूसरा मैच
जेआईएस जाबांज : 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन, अयोन घोष 79, आयुष राज 64, नीरज 22, अतिरिक्त 9, सार्थक 2/46, उज्ज्वल 2/32, दीपक 1/28
ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स : 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 रन, हर्ष 28, उत्कर्ष 17, अतिरिक्त 24, लक्की 4/18, रेहान 3/18, अयोन घोष 1/8, रन आउट-1