पटना, 5 अप्रैल। बद्दी फाइटर्स और रुंगटा वारियर्स ने कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकृष्णा स्टेडियम में टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में खेली जा रही इस लीग में पहले क्वार्टरफाइनल में बद्दी फाइटर्स से एसकेएम बांबर्स को 9 विकेट से जबकि दूसरे क्वार्टरफाइनल में रुंगटा वारियर्स ने मानव रचना लायंस को भी नौ विकेट से पराजित किया।
पहले क्वार्टरफाइनल में टॉस बद्दी फाइटर्स ने जीता और एसकेएम बांबर्स को गेंदबाजी का न्योता दिया। पहले बैटिंग करते हुए एसकेएम बांबर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 110 रन बनाये। जवाब में बद्दी फाइटर्स ने मंजीत के 57 रन की मदद से 14.3 ओवर में 1 विकेट पर 112 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के मंजीत को एचपीसीए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव प्रेम रंजन ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए मानव रचना लायंस ने 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन बनाये। जवाब में रुंगटा वारियर्स ने 10.2 ओवर में 1 विकेट पर 127 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। संस्कार प्रभाकर ने 76 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इस लीग के सह संयोजक नवीन कुमार ने उन्हें पुरस्कृत किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
एसकेएम बांबर्स : 20 ओवर में नौ विकेट पर 110 रन, अभिषेक 25, आयुष्मान 29, अगस्त्य 13, अतिरिक्त 17, हर्ष 2/23,मंजीत 2/16, अंकान 1/17, श्रवण 1/21, शहरयार 1/25, रन आउट-2
बद्दी फाइटर्स : 14.3 ओवर में 1 विकेट पर 112 रन, मंजीत 57, शहरयार 44, अतिरिक्त 10, ओमप्रकाश 1/31
दूसरा मैच
मानव रचना लायंस : 18.3 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट, हिमांशु 37,आदित्य राज 31, केशव 23, अतिरिक्त 11, उत्कर्ष 2/22, शिवम 2/20, संस्कार 1/32, अनिकेत 1/25, रन आउट-4
रुंगटा वारियर्स : 10.2 ओवर में 1 विकेट पर 127 रन, संस्कार प्रभाकर 76, अखिल 13, अतिरिक्त 11, रन आउट-1