All India National Championship: ऑल इंडिया अंडर-14 और अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम में 10 जून से 14 जून तक होने जा रहा है। यह नेशनल चैंपियनशिप ग्रेट क्रिकेट स्टेप्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में बिहार की टीम भी शामिल होगी।
बिहार की टीम ट्रायल के माध्यम से बनेगी। अंडर-19 और अंडर-14 के खिलाड़ियों का ट्रायल 5 मई को पटना में होगा। उसके बाद टीम का ऐलान किया जाएगा। इस ट्रायल का चीफ सेलेक्टर सूफी खान और प्रवीण सिन्हा को बनाया गया है। जबकि सेलेक्टर में रूप में अमित कुमार डिंपल, आलोक कुमार और अनिल कुमार रहेंगे। इस ट्रायल के लिए प्रभात कुमार को संयोजक बनाया गया है।
इस ट्रायल में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र के साथ फोटो भी लेकर आना होगा। जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड तब ही मान्य होगा तो किसी एक में क्यूआर कोड स्कैनर बना हो। जिससे आपके डॉक्यूमेंट्स को सत्यापित किया जा सके। बिना क्यूआर वाले डॉक्यूमेंट्स वैलिड नहीं होंगे।
यह ट्रायल निशुल्क है। इस ट्रायल को देने के लिए खिलाड़ियों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। टीम चयन के बाद चयनित सभी खिलाड़ी 8 जून को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। ट्रायल के अधिक जानकारी के लिए आप संयोजक प्रभात कुमार से 9939089666 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।