पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग ए डिवीजन में आज 3 मैच खेले गए। जिसमें स्पोर्ट्स क्लब ने एलीट क्लब बेतिया को 3 विकेट से, मॉडर्न क्रिकेट क्लब ने परसौनी क्रिकेट क्लब को और महाराज ने द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब को हराकर मुकाबले को जीत लिया। कल 10 मार्च को दो मुकाबले खेले जाएंगे। बेतिया क्रिकेट बनाम 11 स्टार लोरिया और एलीट क्रिकेट क्लब बनाम अरुण क्रिकेट क्लब बगहा के बीच खेला जाएगा।
अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के ग्राउंड पर एलीट क्रिकेट क्लब बेतिया एवं स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। एलीट के कप्तान ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एलीट क्लब के लिए मुमताज अंसारी 31 और सुभाष कुमार 26 रन बनाए। उसके अलावा अतिरिक्त के सहारे 40 रन बने। इसके बाद भी एलीट क्रिकेट क्लब 144 रन ही बना सकी। स्पोर्ट्स क्लब की ओर से मोहम्मद यूसुफ ने तीन विकेट, जितेंद्र ने दो विकेट, और नीपू ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने 7 विकेट खोकर 145 रन बना लिए और मैच जीत लिया। आशीष ने 28, श्रीकांत ने 26, वसीम हैदर ने 20 और जितेंद्र ने आठ रन बनाकर अपने टीम जीत दिला दी। एलीट की ओर से अभिषेक ने चार विकेट लिए और त्रिभुवन में दो विकेट लिए।
दूसरा मुकाबला फिरोज 11 के ग्राउंड पर खेला गया। यह मैच मॉडर्न क्रिकेट क्लब बेतिया और परसौनी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मॉडर्न क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्ले बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। अमित ने 47, अभिनीत ने 32, अविनाश ने 26, और अमन जहांगीर ने 21 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी परसौनी की टीम कुछ खास नहीं कर सकी। परसौनी की ओर से इरफान 19, विश्वजीत ने 16, दान सेनवाल ने 14 रन का योगदान दिया और पूरी टीम 103 रनों पर सिमट गई। मॉडर्न क्रिकेट क्लब की ओर से कुंदन ने चार विकेट चटकाए।
तीसरा मुकाबला मोनार्क क्रिकेट क्लब के ग्राउंड पर द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब एवं महाराज के बीच खेला गया। महाराज के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कामरान साहब 38, शाहबाज अली 16, इंद्र के 19 रन के सहारे पूरी टीम 33.5 ओवर में 127 रन पर आउट हो गए। द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब की ओर से गौतम ने तीन विकेट, दीपक ने दो विकेट, कुणाल ने दो विकेट और आयुष कुमार ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी द्रोणाचार्य की टीम के लिए आयुष 34, अभिजीत 14, अभिषेक 15, और दीपक के 15 रनों के सहारे 112 रन बना सके। महाराज की ओर से कामरान ने 5, नूरान ने 3 विकेट लिए।