नालंदा जिला सीनियर लीग में डॉ सरस्वती देवी क्रिकेट क्लब और नालंदा जूनियर क्लब जीत हासिल की। एकंगरसराय में डॉ सरस्वती देवी क्रिकेट क्लब बनाम स्टार क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया। जिसमें स्टार क्रिकेट क्लब की 115 रनों पर सिमट गई। शुभम ने 54 और उत्तम ने 24 रन बनाए। सरस्वती देवी की ओर से राजीव ने 4 और रिक्की ने 3 विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए डॉ सरस्वती देवी क्रिकेट क्लब के लिए गौरव ने नाबाद 64 और राजीव ने नाबाद 42 रन बनाकर मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया।
वहीं बिहारशरीफ में खेले गए मैच में नालंदा जूनियर क्लब ने क्रन्तिकारी क्लब को रोमांचक मैच मे 30 रनो से हराया। जिसमे नालंदा जूनियर क्लब के गेंदबाज मोहित कुमार ने लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर अपनी टीम को हारे हुए मुकाबले में जीत दिला दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा जूनियर क्रिकेट क्लब ने 29.3 ओवर मे दस विकेट खोकर 158 रन बनाये। जिसमे मोहित 25, दिव्यांश 23 रन, अनिरुद्ध 23 और अभिषेक कुमार ने 20 रन बनाये। क्रन्तिकारी क्लब के गेंदबाज अभिलाष गौतम ने तीन और रामवर्धन ने दो विकेट अपने नाम किये।
जवाब में खेलते उतरी क्रन्तिकारी क्लब ने 26.5 ओवर मे 128 रन पर ऑल आउट होगयी। जिसमे क्रन्तिकारी क्लब की ओर से रामवर्धन ने 70 रन, अमित 28 रन और विराज कुमार 10 रन बनाये। नालंदा जूनियर क्लब की ओर से मोहित ने चार विकेट और अभिषेक तथा सूरज ने दो-दो विकेट लिए।