KRIDA NEWS

लोकेंद्र सिंह कालवी स्मृति सम्मान समारोह 17 मार्च को, सम्मानित होने वालों की सूची जारी

पटना, 14 मार्च। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 17 मार्च को पटना में श्री राजपूत करणी सेना के शीर्ष संस्थापक स्व. लोकेंद्र सिंह कालवी की स्मृति में आयोजित होने वाले लोकेंद्र सिंह कालवी स्मृति सम्मान समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है। इसका आयोजन श्रीराम खेल मैदान पर किया जायेगा। यह जानकारी सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने दी।

श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन, संयोजक रोहित सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि इस सम्मान समारोह में राज्य के खेल पत्रकारों, खेल प्रोमोटर, महिला व पुरुष क्रिकेटरों के साथ अन्य खेलों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा।साथ ही खेल समेत अन्य क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य के विकास और सुधार में अपनी भूमिका अदा करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की सूची जारी कर दी गई है।

श्री राजपूत करणी सेना के खेल प्रकोष्ठ के संयोजक हिमांशु हरि ने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन बिहार में खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए बेहतर कार्य करती है। श्री राजपूत करणी सेना के सहयोग से इसके पहले भी कई कार्यक्रम इस संस्था द्वारा कराये गए हैं। संस्था अपने शीर्ष संस्थापक की स्मृतियों को ताजा रखने के लिए और उनके आदर्शों को पूरा करने इस सम्मान समारोह को सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कर रही है। श्री राजपूत करणी सेना समाज के हर वर्ग के विकास के लिए दृढ़संकल्पित है। इस मौके पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जायेगा।

सम्मानित होने वालों की सूची

मीडिया- मोहम्मद ईशाउद्दीन (राष्ट्रीय सहारा), अरुण सिंह (दैनिक जागरण), अमरनाथ (दैनिक आज), आशीष कुमार (राष्ट्रीय सहारा), राहुल सिंह (हिन्दुस्तान), धर्मनाथ (प्रभात खबर), आशीष गुप्ता (दैनिक भास्कर), पुष्कर (दैनिक भास्कर), विकास पांडेय (आई नेक्सट), आलोक कुमार (सनमार्ग), रजि अहमद (कौमी तंजीम), मनीष (फोटो जर्नलिस्ट), विनिता मिश्रा (न्यूज 18), शिवांजलि (दैनिक भास्कर डिजीटल)।

सम्मानित होने वाले प्रशिक्षक, कोच, खिलाड़ी व अन्य- एमपी वर्मा (वरीय कोच), निर्मल कुमार (वरीय एथलेटिक्स कोच), कृष्णा पटेल ( क्रिकेट कोच सह जदयू नेता),डॉ कुंदन (फीजियो), सौरभ चक्रवर्ती (वरीय स्पोट्र्स प्रोमोटर), मोहित श्रीवास्तव (स्पोट्र्स प्रोमोटर), रितेश सिन्हा (स्पोट्र्स प्रोमोटर), शिवेंद्र घोष (स्पोट्र्स प्रोमोटर), विश्वमोहन पटेल (स्पोट्र्स प्रोमोटर), संतोष अखौरी (स्पोट्र्स प्रोमोटर), प्रतीक कुमार (क्रिकेटर), मृत्युंजय झा (स्पोट्स कमेंटेटर), नवीन कुमार (युवा क्रिकेट कोच), राजीव कुमार (पिच क्यूरेटर), मंटू कुमार (पिच क्यूरेटर), गोविंद कुमार (फीजियो), शुभम पांडेय (पिच क्यूरेटर), रिमझिम कुमारी (क्रिकेटर), कोमल कुमारी (क्रिकेटर), स्वर्णिमा चक्रवर्ती (क्रिकेटर), किरण कुमारी (एथलेटिक्स), पूजा कुमारी (सॉफ्टबॉल), माही गुप्ता (टेबुल टेनिस), पूजा सिंह (वुशू), श्वेता गुप्ता (फीजियो), सांभवी राज, मनीष कुमार (फीजियो) सुरेश मिश्रा (पत्रकार), सुमित शर्मा (खेल प्रमोटर)।

उदीयमान प्लेयर : अभिनव सिन्हा, आयान रितेश सिन्हा, अयान घोष, हरि ओम, रेहान केसरी, कान्हा कुमार।

Read More

Ranji Trophy 2025-26: सिक्किम के खिलाफ मुकाबले के लिए बिहार की टीम घोषित, कई नए खिलाड़ियों को मिला मौका

Ranji Trophy 2025-26: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी के आगामी मुकाबले के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जो सिक्किम के खिलाफ खेला जाएगा। चयन समिति द्वारा जारी सूची के अनुसार साकिबुल गनी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

चयनकर्ताओं चेतन शर्मा, हरविंदर सिंह, सुनील कुमार सिंह, विष्णु शंकर और अनंत प्रकाश ने संयुक्त रूप से टीम का चयन किया। टीम 5 नवम्बर की सुबह सिक्किम के लिए रवाना हो गई।

घोषित टीम में सीनियर और युवा खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन देखने को मिला है। टीम में बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देने के साथ-साथ गेंदबाजी विभाग में भी संतुलन सुनिश्चित किया गया है।बिहार की टीम इस प्रकार है:

1. साकिबुल गनी (कप्तान)
2. शर्मन निग्रोध
3. पीयूष कुमार सिंह
4. मंगल महरौर
5. आयुष लोहरुका
6. बिपिन सौरभ
7. कुमार रजनीश
8. अमोद यादव
9. साकिब हुसैन
10. मलय राज
11. शुभम राय
12. हिमांशु सिंह
13. सचिन कुमार
14. खालिद आलम
15. सूरज कश्यप

टीम चयन को चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह द्वारा स्वीकृति दी गई है। टीम के मैनेजर के रूप में नंदन कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है, जिनके समन्वय में खिलाड़ी 5 नवम्बर की सुबह सिक्किम के लिए रवाना होंगे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और विश्वास व्यक्त किया है कि टीम रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में प्रभावी प्रदर्शन करेगी।

Read More

SGFI अंडर-19 के लिए जहानाबाद की टीम घोषित, रोहित शर्मा सहित कई युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

जहानाबाद: स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) अंडर-19 के लिए जहानाबाद क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में जिले के कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम का नेतृत्व आलोक रंजन करेंगे, जबकि कोच की जिम्मेदारी उज्जवल कुमार को सौंपी गई है।

घोषित टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं 
रोहित शर्मा, युवराज सिंह, रोहित कुमार, संस्कार सिंह, शिवांश राज, प्रवीण कुमार, शिवम कुमार, अभिज्ञान कुमार, शांतनु कुमार, गांधी कुमार, मोहम्मद अतीक उल्ला बालाजी, राजकुमार, सूरज शर्मा, आयुष रंजन और अमृत राज।टीम को विदा करने के अवसर पर जहानाबाद के शारीरिक शिक्षक अमर कुमार, उज्जवल कुमार, अरुण कुमार, राकेश कुमार और कौशल कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके शानदार प्रदर्शन की कामना की। इस मौके पर किरण क्रिकेट अकादमी के कोच संतोष कुमार और उनके खिलाड़ियों ने भी टीम को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

Read More

SGFI अंडर-17 के लिए जहानाबाद की टीम घोषित, राजकमल को सौंपी गई कमान

जहानाबाद: जहानाबाद की अंडर-17 स्कूली क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान राजकमल को सौंपी गई है। चयनित खिलाड़ी आगामी मुकाबलों में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। SGFI के लिए जहानाबाद ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।

जहानाबाद की टीम इस प्रकार है:

राजकमल (कप्तान), अंकुल कुमार, रूद्रेश राज, सोनू साहनी, अमन कुमार, अंकित राज, ऋषिकेश राज, प्रत्येक सूर्यांश, शिवम कुमार, विक्की कुमार, नितिन राज, निशांत राज, यीशु राज, निलेश कुमार और प्रियांशु रंजन शामिल हैं।टीम को विदा करने के मौके पर जहानाबाद के शारीरिक शिक्षक अमर कुमार, उज्जवल कुमार, अरुण कुमार, राकेश कुमार और कौशल कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल प्रदर्शन की कामना की। इस अवसर पर किरण क्रिकेट अकादमी के कोच संतोष कुमार और खिलाड़ियों ने भी टीम को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

Read More

बिहार दिव्यांग एकादश ने जीता खिताब, खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेटों से दी मात

पटना: बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एकदिवसीय फाइनल मुकाबले में बिहार दिव्यांग एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टीम ने यह मुकाबला 10 ओवर शेष रहते ही जीत हासिल किया। नंदन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन बिहार दिव्यांग एकादश के सटीक गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनकी पूरी टीम 89 रनों पर सिमट गई। आलोक ने 22 और पंकज ने 14 रनों का योगदान दिया, जबकि बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

बिहार दिव्यांग की बेहतरीन गेंदबाजी

बिहार दिव्यांग एकादश की ओर से सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। नंदन ने 12 रन देकर 2 विकेट, चंदन ने 5 ओवर में मात्र 5 रन देकर 2 विकेट, नीरज ने 18 रन देकर 2 विकेट, रंजन ने 2 रन देकर 1 विकेट, सुरेश मिश्रा ने 8 रन देकर 1 विकेट तथा उज्जवल ने 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।नंदन की विस्फोटक पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार दिव्यांग एकादश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया। टीम की जीत के हीरो रहे नंदन, जिन्होंने नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके जड़े। वहीं उज्जवल ने 25 रनों का अहम योगदान देकर टीम की जीत सुनिश्चित की। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रवीण सिन्हा ने 2, अमन ने 1 और पंकज ने 1 विकेट हासिल किया।

बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने क्या कहा?

इस ऐतिहासिक जीत पर बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार एवं सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा ने पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी और खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मुकाबला दिव्यांग टीम और जेनरल टीम के बीच खेला जा रहा था। जिसमें हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप लोग इसी तरह से प्रदर्शन करे और बिहार का नाम रोशन करे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.