KKR vs SRH: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हराकर जीत के साथ आगाज किया। केकेआर ने ईडन गार्डन्स स्डेयिम में 209 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में एसआरएच ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए। अंतिम गेंद पर पांच रन की दरकार थी और कप्तान पैट कमिंस सिंगल भी नहीं निकाल पाए।
कोलकाता ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने आतिशी पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 3 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत 65 रन बनाए। रसेल ने रिंकू सिंह (15 गेंदों में 23, तीन चौके) के साथ सातवें विकेट के लिए 81 रन की दमदार साझेदारी की। केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। केकेआर ने 51 रन पर चार विकेट गंवा दिए। सुनील नरेन (2), वेंकटेश अय्यर (7) और नितीश राणा (9) दहाई अंक में नहीं पहुंच सके जबकि श्रेयस अय्यर का खाता नहीं खुला। सॉल्ट ने 51, रमनदीप ने 35 रन बनाए। सनराइजर्स के लिए टी नटराजन ने तीन, मयंक मारकंडे ने दो और कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट हासिल किया।
IPL 2024: 453 दिनों के बाद खेलते हुए भी ऋषभ पंत ने दिखाई चीते की फुर्ती, पंत की ऐसी स्टंपिंग देखकर जितेश भी रह गए दंग, देखें VIDEO
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने शानदार शुरुआत की। मयंक अग्रवाल (32) और अभिषेक शर्मा (32) ने पहले विकेट के लिए 60 रन की पार्टनरशिप की। हर्षित ने छठे ओवर में मयंक को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। राहुल त्रिपाठी (20), एडेन मार्करम (18) और अब्दुल समद (15) जैसे बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे सके। उसके बाद हेनरिक क्लासेन ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचा दिया लेकिन जीत दिलाने में कामयाब नहीं रहे। क्लासेन ने 29 गेंदों में 8 छक्कों के साथ 63 रनों की पारी खेली। केकेआर के लिए हर्षित ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। आंद्रे रसेल ने दो जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला।
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई हुई। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 53 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं लिया। स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।