पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग ए डिवीजन में आज पहला मैच द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब और 11 स्टार लोरिया के बीच खेला गया। लोरिया के कप्तान संदीप पांडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी का फायदा टीम उठा नहीं सकी और 143 रन पर पूरी टीम आउट हो गई।
प्रवीण ने 42, संदीप पांडे ने 26, अंकुर ने 14 और आदर्श ने 12 रनों का योगदान दिया। द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब की ओर से गौतम ने पांच, विशाल ने दो, आयुष कुमार ने दो विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी द्रोणाचार्य के टीम की आयुष कुमार ने 62 और गौतम ने 40 रन का योगदान देकर मुकाबले को पांच विकेट से जीत लिया।
दूसरा मुकाबला मोनार्क बेतिया और डायनेमिक क्लब बेतिया के बीच हुआ। मोनार्क क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्ले बल्लेबाजी का निर्णय किया। ओम कुमार सिंह ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 55 रनों का योगदान दिया। सूर्य मोहन ने 33, आकाश ने 15 रन के योगदान दिया। मोनार्क की पूरी टीम 165 रनों पर आउट हो गई। डायनेमिक के गेंदबाज कुंदन कुमार ने तीन विकेट लिए फजल अरविंद आयुष ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी डायनेमिक क्रिकेट क्लब के लिए अभिषेक ने 55, सुमन पटेल ने 36, और आयुष ने 20 रन बनाए और मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया।
कल का मुकाबला सर्विस स्पोर्ट्स क्लब बेतिया और अरुण क्रिकेट क्लब बगहा एवं विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटांड़ और फिरोज 11 बेतिया के बीच खेला जाएगा।