भोरे प्रखंड के लखरांव बाग में चल रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच मंगलवार को गोपालगंज और दीन दयाल उपाध्याय नगर के बीच खेला गया। जिसमें गोपालगंज ने दीनदयाल उपाध्याय नगर को एकतरफा मुकाबले में 65 रनों से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
टुन्ना गिरी क्रिकेट अकादमी गोपालगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोपालगंज की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। गोपालगंज के सलामी बल्लेबाज अनुभव श्रीवास्तव और आर्यन राज की जोड़ी ने शानदार 72 रन बनाए। इसके बाद निर्धारित 18 ओवरों के खेल में छह विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में खेलने उतरी दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम ने 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुभव श्रीवास्तव की गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और 17 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 100 रन ही बना सकी। विजेता टीम को भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरी ने कप प्रदान किया।