झारखंड की अंडर-23 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नल सीके नायडू (C.K. Nayudu) ट्रॉफी के ग्रुप सी के मुकाबले में चंडीगढ़ को पारी और 99 रनों के अंतर से हरा दिया। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में बुधवार को मैच के अंतिम दिन 380 रनों से पिछड़ी चंडीगढ़ की टीम दूसरी पारी में 281 रनों पर आउट हो गई। इस जीत से झारखंड ने बोनस के साथ कुल सात अंक अर्जित किए।
झारखंड ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 649 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसके बाद झारखंड ने चंडीगढ़ की पहली पारी 269 रनों पर समेट उसे फॉलोआन के लिए मजबूर कर दिया। बुधवार सुबह मैच के अंतिम दिन दूसरी पारी पांच विकेट पर 178 रनों से आगे बढ़ाते हुए चंडीगढ़ के शेष बल्लेबाज दो घंटे के अंदर ही 281 रनों के टोटल पर सिमट गई।
कल के नाबाद बल्लेबाज राज अंगद बावा (25) और चिराग वीर ढींढसा (38) ने छठे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। मनीषी ने राज अंगद को जतिन पांडेय के हाथों लपकवा इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद शेष चार विकेट हर्ष राज ने झटक झारखंड को जीत दिला दी। हर्ष राज ने 29 और मनीषी ने 89 रन देते हुए चार-चार विकेट लिए। वहीं कोनैन कुरैशी ने दो विकेट लिए।