पटना : बिहार और विदर्भ के बीच VCA स्टेडियम सिविल लाइन नागपुर में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू (C.K. Nayudu) U-23 ट्रॉफी मैच में बिहार पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। बिहार की टीम दूसरी पारी में छ्ह विकेट पर 79 रन बनाकर खेल रही है। बिहार को पारी की हार से बचने के लिए 236 रन से ऊपर बनाने की जरूरत है, जबकि बिहार के चार विकेट शेष है।
मैच के तीसरे दिन विदर्भ की टीम चार विकेट पर 297 से आगे खेलते हुए 614 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में विदर्भ के तीन खिलाड़ी जगजोत 164 रन, मंदार महाले 122 रन तथा दनिश मालेवार 139 रन एवं एक खिलाड़ी नील अथाले 63 रन की पारी खेल कर विदर्भ को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बिहार की ओर से अनुज राज 5 विकेट, सूरज कश्यप 2 विकेट तथा वासुदेव, आदित्य और अंकित राज ने एक –एक विकेट प्राप्त किया।
पहली पारी में 315 रन से पिछड़ने के बाद बिहार की टीम दूसरी पारी में कुछ खास करने में नाकाम रही। बिहार ने दूसरी पारी में 79 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए। बिहार की ओर से आयुष लोहारिका 31 रन, वैभव सूर्यवंशी 19 रन मो आलम 10 रन, अंकित राज 6 रन, आकाश राज 6 रन, आकर्ष बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि सिधार्थ गौतम 4 रन और सूरज कश्यप 2 रन बनाकर क्रीज़ पर है। विदर्भ की ओर से मंदार ने 4 विकेट तथा गौरव ने दो विकेट चटकाए।