पटना। सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्राउंड लखनऊ में खेले जा रहे वुमन U-23 टूर्नामेंट में असम ने बिहार को 101 रनों से हराया। इस मैच में बिहार में टॉस जीतकर असम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 235 रन बनाएं।
असम के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अनामिका बोरी ने 98 रन की बेहतरीन पारी खेली उनके अलावा कप्तान रश्मि ने 42 रन और मैना नरह ने 30 रन की पारी खेली। बिहार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रचना ने तीन विकेट और कोमल, प्रगति, ऋषिका ने एक-एक विकेट चटकाए I
असम के 235 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम मात्र 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। बिहार के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रगति सिंह ने 46 रन और कोमल ने 17 रन बनाएं। असम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रश्मि ने तीन विकेट और रीमा पहरी शिखा ने दो-दो विकेट चटकाए I बिहार का अगला मैच 3 फरवरी को चंडीगढ़ के खिलाफ खेलेगी।