मुशीर खान के शतक के बाद नमन तिवारी और स्वामी पांडे की शानदार गेंदबाजी से भारत ने अंडर-19 विश्व कप (U-19 World Cup) में आयरलैंड को 201 रन से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दो मैच में दो जीत से भारत ग्रुप ए में चार अंक के साथ शीर्ष पर है और उसका अगले चरण में जगह बनाना लगभग तय है। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन से हराया था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए। भारत ने मुशीर के 118 रन और कप्तान उदय सहारन (84 गेंद में 75 रन) के साथ उनकी 156 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 301 रन बनाए। मुशीर ने 106 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के मारे। सचिन धास ने अंत में नौ गेंद में 21 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। जो इस मैदान पर अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय मैच का सर्वोच्च स्कोर है। आयरलैंड के लिए ओलिवर रिली ने 55 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
भारत के 302 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तिवारी (53 रन पर चार विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर पांडे (21 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 29.3 ओवर में सिर्फ 100 रन पर ढेर हो गई।
आयरलैंड की ओर से 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेनियल फोर्किन ने सर्वाधिक नाबाद 27 रन बनाए। टीम ने 45 रन तक ही आठ विकेट गंवा दिए थे और उसकी हार का अंतर और बड़ा हो सकता था लेकिन फोर्किन ने ओलिवर रिली (15) के साथ नौवें विकेट के लिए 39 और लिन लुटोन (07) के साथ अंतिम विकेट के लिए 16 रन जोड़कर टीम का स्कोर तिहरे अंक तक पहुंचाया। फोर्किन और रिली के अलावा दोनों सलामी बल्लेबाज जोर्डन नील (11) और रेयान हंटर (13) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।