भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत कर दी है। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप का अभियान भी जीत के साथ शुरू किया। पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन टीम ने बांग्लादेश को 84 रनों से हराया। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 251 रनों पर रोक दिया। वहीं भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 167 रनों पर समेट दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अर्शिन कुलकर्नी 7 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद मुशीर खान भी कुछ खास नहीं कर सके और 3 बनाकर आउट हो गए। उसके बाद आदर्श सिंह और उदय साहारन ने पारी को संभाला। तीसरे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 136 रनों की साझेदारी की। आदर्श सिंह 76 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।
उसके बाद 169 के स्कोर पर उदय भी 64 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम के लिए प्रियांशु ने 23, अवनीश राव ने 23, सचिन ने 26 रन बनाए। इसके सहारे भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 251 रन बना सकी। बांग्लादेश के लिए मारुफ मृधा ने 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा रिजवान ने1, रहमान ने 1 विकेट चटकाए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 167 रनों पर सिमट गई। सिबली ने 14, जिशान ने 14, अरिफुल ने 41 और जेम्स ने 54 रन बनाए। भारतीय टीम के तरफ से सौम्य पांडे ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश को कभी मजबूत स्थिति में पहुंचने ही नहीं दिया। मुशीर ने 2, राज ने 1, अर्शिन ने 1 और प्रियांशु ने 1 विकेट चटकाए।