बिहार किकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रोहतास का ट्रायल 29 अप्रैल को होगा। रोहतास जिला अंडर-16 क्रिकेट का ट्रायल सुबह 8 बजे से एस पी जैन कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा।
इस ट्रायल में भाग लने वाले खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण का ऑरिजिनल और फोटो कॉपी के साथ फोटो भी लेकर आयेंगे। विशेष जानकारी के मोबाइल नंबर 9204863144 पर संपर्क कर सकते हैं।
अंडर-16 के लिए खिलाड़ियों की उम्र कम से कम 14 वर्ष होना अनिवार्य है। 14 वर्ष से कम आयु वाले खिलाड़ी बीसीसीआई के तहत रजिस्ट्रेशन के योग्य नहीं है।