Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 के लिए तीन टीमें घोषित

पटना, 9 जनवरी। टर्निंग प्वायंट द्वारा आगामी फरवरी महीने में आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट में भाग लेने वाली तीन टीमों की घोषणा आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय कुमार शर्मा द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि कुल 12 टीमों का गठन इस लीग के लिए किया जा रहा है। प्रत्येक टीमों को देश के शीर्ष कॉलेज व विश्वविद्यालयों द्वारा खरीदा गया है।

उन्होंने कहा कि आईपीएल की तर्ज पर आयोजित इस लीग में खेलने वाली सभी टीमों को रंगीन ड्रेस उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस लीग का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर कराया जायेगा। मैचों का आयोजन लीग आधार पर किया जायेगा। मैच का फॉर्मेट 20-20 का होगा। श्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कारों की बारिश होगी। साथ ही इस बार कुछ विशेष पुरस्कार भी दिये जायेंगे। बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द लीग, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर और उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि तीन संस्करणों का हमने सफल आयोजन कराया और उसका पुरस्कार वितरण अलग से समारोह आयोजित कर किया। इस समारोह में दिग्गज खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व अन्य को सम्मानित किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले विजेता टीम के खिलाड़ियों को आईपीएल मैच का टिकट दिया गया था। इस बार भी हमलोग इसका प्रयास कर रहे हैं।

घोषित तीन टीमें इस प्रकार है-
बिहेर नाइटराइड्र्स : पीयूष कुमार (कप्तान), प्रशांत कुमार, विकास आनंद, अभिमन्यु कुमार, रौशन कुमार, आर्यन राज, अनुज कुमार, यश राज सिंह, सचिन कुमार, आकाश यादव, आयुष बसोतिया, रितिक राज, रितिक राज प्रथम, आयुष कुमार झा, हिमांशु राज।

मानव रचना लायंस : प्रियांशु कुमार, हिमांशु गुप्ता, तिलक रंजन, नवेल सैयद उर रहमान, रचित सिंह राजपूत, अनुराग राना, नमन राज, अंकित राज, श्लोक राज सिंह, युवराज, आरव, प्रकाश कुमार, नितिन कुमार, आदित्य कुमार, दिव्यांश राज।

ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स : सत्यम कुमार (कप्तान), रोहित मिश्रा, रवि कुमार ठाकुर, सत्यम राज, विराट सिंह, प्रिंस राज, आदित्य कुमार कश्यप, दीपक कुमार, सार्थक सिंह, सलमान अहमद, उज्ज्वल कुमार, प्रशांत कुमार, रोहन कुमार, तेजस कुमार, आशीष प्रसाद सिंह।

Read More

आर के रॉय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट: सेमीफाइनल के लिए लाइन अप तय

पटना, 01 दिसम्बर: आर के रॉय फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित पांचवीं आर के रॉय मेमोरियल फाईव ए साइड हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल लाइन अप तय हो गया है। इस टूर्नामेंट में बालक और बालिका दोनों वर्गों के मैचों में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

बालक वर्ग: सेमीफाइनल में आर. के. रॉय हॉकी अकादमी, भोजपुर हॉकी क्लब, वैशाली हॉकी क्लब और केआईएससी वैशाली ने प्रवेश किया। आज खेले गए मुकाबलों में भोजपुर हॉकी क्लब ने डीपीएस पटना को 10-0 से, आर.के. रॉय फाउंडेशन ने आर.के. रॉय अकादमी को 2-0 से, आर.के. रॉय अकादमी ने डीपीएस पटना को 7-0 से, और वैशाली हॉकी क्लब ने गुरुकुल गोरौल को 5-0 से हराया।

बालिका वर्ग: बालिका वर्ग में भी आर. के. रॉय हॉकी अकादमी, आर. के. रॉय फाउंडेशन, केआईएससी वैशाली और डीपीएस पटना ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। आर.के. रॉय फाउंडेशन ने केआईएससी वैशाली को 1-0 से, आर.के. रॉय हॉकी अकादमी ने 7-0 से, केआईएससी वैशाली ने डीपीएस पटना को 3-0 से और आर.के. रॉय अकादमी ने आर.के. रॉय फाउंडेशन को 6-0 से मात दी।

आज खेले गए मैचों में रिम्मी, रॉबिन्स, आयुष, सपना, संजना, रघुवेन्द्र, शुभी और साहिल जैसे खिलाड़ियों ने अपनी शानदार खेल क्षमता से अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आज के मैच से पहले, आयोजन के अतिथियों स्वेतनिशा, रवि, पूनम और राजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

यह टूर्नामेंट हॉकी के प्रति खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर साबित हो रहा है। अब सेमीफाइनल मुकाबले और भी रोमांचक होने की संभावना है।

 

Read More

पूर्व सांसद एवं मंत्री राम कृपाल यादव ने बिहार सीनियर T10 टेनिस क्रिकेट टीम का किया सम्मानित 

पटना, बिहार: बिहार सीनियर T10 टेनिस क्रिकेट टीम का भव्य सम्मान समारोह आज पटना में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री, श्री राम कृपाल यादव जी ने खिलाड़ियों का सम्मान किया। यह टीम हाल ही में अक्टूबर माह में लखनऊ में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व कर लौटी है।  

इस अवसर पर बिहार T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे। खिलाड़ियों में ऋषि, नंदू, सोनू, आतिश, गुलशन, राहुल, अमर, दिलीप, विकास, विराट, सनी, और रणविजय शामिल थे। टीम के प्रदर्शन को सराहते हुए श्री राम कृपाल यादव जी ने कहा कि “यह खिलाड़ी राज्य का गौरव हैं, और इनके प्रयास से बिहार के खेल जगत में एक नई पहचान बन रही है।”

सम्मान समारोह में बिहार T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. महबूब आलम और सचिव ज्योति प्रकाश भी उपस्थित रहे। उन्होंने टीम की मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यह हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और टीम वर्क का नतीजा है, जो आज राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हमें सम्मान दिला रहा है।”

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना था, बल्कि राज्य में क्रिकेट को और अधिक बढ़ावा देने का संदेश भी देना था। बिहार T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई और युवाओं को इस खेल में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

Read More

बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने सुमन कुमार को बधाई दी

पटना, 30 नवंबर। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट की एक पारी में दस विकेट चटकाने वाले सुमन कुमार को उनके रिकॉर्डधारी परफॉरमेंस पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सुमन कुमार ने पूरे बिहारवासियों को गौरवान्वित किया है।

सुमन कुमार को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि यह बिहार में बेहतर क्रिकेट माहौल का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ी वर्तमान समय में बेहतर परफॉरमेंस कर रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 टीम के सदस्य है। सुमन कुमार ने दस विकेट चटका कर नया रिकॉर्ड बनाया है। बिहार के ही अंडर-19 प्लेयर पृथ्वी राज कूच बिहार ट्रॉफी के इस सत्र के बल्लेबाजों के रैकिंग में टॉप पर हैं। यह सब उदाहरण यह बताता है कि बिहार में क्रिकेट का माहौल दिनो-दिन बेहतर हो रहा है और आने वाले समय में जब इन खिलाड़ियों को और बेहतर संसाधन मिलेंगे तो सीनियर इंडिया टीम में बिहार का प्रतिनिधित्व होगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध करायेगा। स्टेडियम से लेकर ट्रेनिंग समेत घरेलू क्रिकेट को उच्च स्तर पर ले जाने की योजना चल रही है। इन सबों के बाद अगले सत्र में इससे बेहतर परिणाम हर आयु वर्ग में देखने को मिलेगा।

उन्होंने सुमन कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें समेत बिहार के हर खिलाड़ियों को आगे ले जाने के लिए बिहार क्रिकेट संघ दृढ़संकल्पित है।

गौरतलब है कि सुमन कुमार ने राजस्थान के खिलाफ पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे कूच बिहार ट्रॉफी में दस विकेट लेने वाले पहले बिहार के खिलाड़ी बने हैं।

Read More

बिहार सॉफ्टबॉल टीम की घोषणा, कोलकाता के लिए हुई रवाना

कोलकाता के कूच बिहार में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित सीनियर ईस्ट जोन पुरुष एवं महिला सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम की घोषणा आज की गई। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने इस टीम की घोषणा की। टीम आज, 28 नवंबर को कूच बिहार के लिए रवाना हो गई है।

इस अवसर पर विधायक श्री अरुण सिन्हा और लोजपा(रामविलास) क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश अध्यक्ष रूपक कुमार ने टीम को शुभकामनाएं दी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू और संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने टीम को बधाई दी।

महासचिव प्राची शर्मा ने बताया कि पुरुष टीम का नेतृत्व मोनू कुमार करेंगे, जबकि महिला टीम की कप्तान शिवली कुमारी होंगी।

पुरुष टीम में 16 खिलाड़ी शामिल हैं:

मोनू कुमार (कप्तान), आदित्य, उमंग, संजीत, अंकित, मो. शरीक, आयुष, मंजीत, गौरभ, अमरजीत, तुषार, राहुल, हर्ष झा, अतुल कुमार सिंह, काशिब, शारिक। प्रशिक्षक सह दल प्रबंधक: प्रमोद कुमार।

महिला टीम में 11 खिलाड़ी शामिल हैं:

शिवली कुमारी (कप्तान), जागृति, अलिशा, पूजा, रूपा, नेहा ठाकुर, रीशा, आरोही, सलोनी, टिया शर्मा, ट्विवासा शर्मा। दल प्रबंधक: रूबी कुमारी।

बिहार की सॉफ्टबॉल टीम को आगामी चैंपियनशिप में सफलता की शुभकामनाएं दी गई हैं, और उम्मीद की जा रही है कि टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.