बेगूसराय के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में तेघरा क्रिकेट क्लब ने ग्रीन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। ग्रीन पार्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए। जवाब में तेघरा क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली।
ग्रीन पार्क ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें अभिनव कुमार ने 54, राज मलिक ने 26 और शुभ पोद्दार ने 22 रनों का योगदान देते हुए स्कोर को 151 रनों तक पहुंचाया। तेघरा क्रिकेट क्लब के लिए गेंदबाजी करते हुए विक्रम कुमार ने 4, अनुराग ने 2, मोहन ने 1 और मानव ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेघरा क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें किशन ने 37, विक्रम ने 35, अंकित ने 28, अनुराग ने 31 और समीर ने 13 रनों का योगदान दिया और मुकाबले को जीत लिया। ग्रीन पार्क के लिए ऋषि ने 2 विकेट चटकाए। विक्रम को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
विक्रम इस समय नागालैंड के लिए खेल रहे हैं। बेगूसराय के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद विक्रम को मौका नहीं दिया गया। जिसके बाद वो अब नागालैंड के लिए खेलते हैं और वहां उन्होंने टोरज़ोन्स कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को विजेता भी बनाया। टोरज़ोन्स कप के फाइनल में विक्रम ने 53 रन के साथ 4 विकेट भी चटकाए और टीम को खिताब दिलाया।