June 12, 2025
No Comments
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में बेगूसराय शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित बिहार राज्य अंडर 11 शतरंज प्रतियोगिता आज बेगुसराय क दून पब्सलिक स्म्पकूल में सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता के चौथे दिन छह चक्रों के बाद बालिका वर्ग में साढ़े पांच अंक लेकर पटना की अंकिता राज ने खिताब अपने नाम कर लिया।
आज खेले गए अंतिम चक्र में अंकिता ने प्रतियोगिता की तीसरी वरीयता प्राप्त रेटेड खिलाड़ी दरभंगा की मनीषा यादव को काले मोहरों से पराजित कर यह प्रतियोगिता जीत ली। वहीं दो नम्बर बोर्ड पर खेल रही पटना की आरोही सागर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय खिलाड़ी वंशिका माहेश्वरी को काले मोहरों से परास्त कर प्रतियोगिता का उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
प्रतियोगिता की दूसरी एवं प्रथम वरीयता प्राप्त रेटेड खिलाड़ियों क्रमशः किशनगंज की धान्वी कर्मकार एवं पटना की राज श्री साढ़े चार अंकों के साथ तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रही। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में लगातार तीन चक्रों से शीर्ष पर चल रहे नवादा के अंजिष्णु राज ने आज अंतिम चक्र में पटना के नभ कुमार को पराजित कर अंततः प्रतियोगिता जीत ली।
ज्ञात हो कि अंजिष्णु एक अनरेटेड खिलाड़ी हैं और इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे ग्यारह रेटेड खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने यह खिताब जीता है। बोर्ड नम्बर दो , तीन एवं चार पर अपने अपने मुकाबले जीत छह अंक लेकर तीन खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर आए। इनके बीच टाई ब्रेक अंको के आधार पर हुए निर्णय में पटना के अद्विक को उपविजेता जबकि विष्णु वैभव एवं आयुष राज को तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।
अंतिम चक्र के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अमित कुमार सिन्हा , आयकर अधिकारी, बेगूसराय ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य गणेश कुमार सिंह, मुख्य आयोजक संजीव कुमार, बेगूसराय शतरंज अकादमी के अध्यक्ष, सजीव विजेता कुमारी,कोषाध्यक्ष स्वीटी कुमारी, मुख्य निर्णायक शशिनन्द कुमार,उप मुख्य निर्णायक मनीष कुमार, राज चन्द्र, केशव यशवंत समेत कई गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थें।
प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
बालक वर्ग
1 अंजिष्णु राज, नवादा -6.5 अंक
2 अद्विक कुमार, पटना-6 अंक
3 विष्णु वैभव, बेगूसराय-6 अंक
4 आयुष राज , पटना-6 अंक
5 शिवांश बरनवाल, पश्चिमी चंपारण- 5 अंक
6 देवांश केशरी , पटना-5 अंक
7 अनंत शौर्य झा, सहरसा-5 अंक
8 वैभव आनंद, लखीसराय-5 अंक
9 मानस, पटना-5 अंक
10 आकाश आनंद, पटना-5 अंक
बालिका वर्ग
1 अंकिता राज, पटना -5.5 अंक
2 आरोही सागर , पटना- 5 अंक
3 धान्वी कर्माकर, किशनगंज- 4.5 अंक
4 राज श्री, पटना- 4.5 अंक
5 वंशिका माहेश्वरी, पटना- 4 अंक
6 मनीषा यादव, दरभंगा-4 अंक
7 शिवानी राज, मधुबनी -4 अंक
8 दिव्यांशा रंजन, किशनगंज-4 अंक
9 सान्वी सिंह , पटना- 3.5 अंक
10 कीर्ति सिन्हा ,पटना -3.5 अंक