KRIDA NEWS

Ranji Trophy: मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लेकर वीर प्रताप सिंह ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, रणजी ट्रॉफी में पूरे किए 100 विकेट

Ranji Trophy: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मुंबई ने बिहार को पारी और 51 रनों से हराया। मुंबई ने पहली पारी में 251 रन बनाए। बिहार के वीर प्रताप सिंह ने 5 विकेट लेकर मुंबई को बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया। इसके बावजूद बिहार को हार का सामना करना पड़ा।

बिहार के लिए खेल रहे पूर्व आईपीएल खिलाड़ी वीर प्रताप सिंह ने मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी के कारण ही मुंबई की टीम बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। वीर प्रताप सिंह ने 5 विकेट लेते ही अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 100 भी पूरे कर लिए हैं।

वीर प्रताप सिंह ने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 103 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 3.33 इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। उसके अलावा लिस्ट ए के 42 मैचों में 74 और टी20 के 22 मैचों में 19 विकेट चटका चुके हैं। आईपीएल के 9 मैचों में 10 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। आईपीएल के दौरान सचिन तेंदुलकर को आउट करके वीर प्रताप सुर्खियों में आए थे।

वीर प्रताप अभी बिहार के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ और बंगाल जैसी टीमों से खेल चुके हैं। वहीं अगर आईपीएल की बात की जाए तो वीर प्रताप डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीम के साथ खेल चुके है।

Read More

Ranji Trophy 2025-26: सिक्किम के खिलाफ मुकाबले के लिए बिहार की टीम घोषित, कई नए खिलाड़ियों को मिला मौका

Ranji Trophy 2025-26: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी के आगामी मुकाबले के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जो सिक्किम के खिलाफ खेला जाएगा। चयन समिति द्वारा जारी सूची के अनुसार साकिबुल गनी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

चयनकर्ताओं चेतन शर्मा, हरविंदर सिंह, सुनील कुमार सिंह, विष्णु शंकर और अनंत प्रकाश ने संयुक्त रूप से टीम का चयन किया। टीम 5 नवम्बर की सुबह सिक्किम के लिए रवाना हो गई।

घोषित टीम में सीनियर और युवा खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन देखने को मिला है। टीम में बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देने के साथ-साथ गेंदबाजी विभाग में भी संतुलन सुनिश्चित किया गया है।बिहार की टीम इस प्रकार है:

1. साकिबुल गनी (कप्तान)
2. शर्मन निग्रोध
3. पीयूष कुमार सिंह
4. मंगल महरौर
5. आयुष लोहरुका
6. बिपिन सौरभ
7. कुमार रजनीश
8. अमोद यादव
9. साकिब हुसैन
10. मलय राज
11. शुभम राय
12. हिमांशु सिंह
13. सचिन कुमार
14. खालिद आलम
15. सूरज कश्यप

टीम चयन को चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह द्वारा स्वीकृति दी गई है। टीम के मैनेजर के रूप में नंदन कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है, जिनके समन्वय में खिलाड़ी 5 नवम्बर की सुबह सिक्किम के लिए रवाना होंगे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और विश्वास व्यक्त किया है कि टीम रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में प्रभावी प्रदर्शन करेगी।

Read More

SGFI अंडर-19 के लिए जहानाबाद की टीम घोषित, रोहित शर्मा सहित कई युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

जहानाबाद: स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) अंडर-19 के लिए जहानाबाद क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में जिले के कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम का नेतृत्व आलोक रंजन करेंगे, जबकि कोच की जिम्मेदारी उज्जवल कुमार को सौंपी गई है।

घोषित टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं 
रोहित शर्मा, युवराज सिंह, रोहित कुमार, संस्कार सिंह, शिवांश राज, प्रवीण कुमार, शिवम कुमार, अभिज्ञान कुमार, शांतनु कुमार, गांधी कुमार, मोहम्मद अतीक उल्ला बालाजी, राजकुमार, सूरज शर्मा, आयुष रंजन और अमृत राज।टीम को विदा करने के अवसर पर जहानाबाद के शारीरिक शिक्षक अमर कुमार, उज्जवल कुमार, अरुण कुमार, राकेश कुमार और कौशल कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके शानदार प्रदर्शन की कामना की। इस मौके पर किरण क्रिकेट अकादमी के कोच संतोष कुमार और उनके खिलाड़ियों ने भी टीम को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

Read More

SGFI अंडर-17 के लिए जहानाबाद की टीम घोषित, राजकमल को सौंपी गई कमान

जहानाबाद: जहानाबाद की अंडर-17 स्कूली क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान राजकमल को सौंपी गई है। चयनित खिलाड़ी आगामी मुकाबलों में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। SGFI के लिए जहानाबाद ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।

जहानाबाद की टीम इस प्रकार है:

राजकमल (कप्तान), अंकुल कुमार, रूद्रेश राज, सोनू साहनी, अमन कुमार, अंकित राज, ऋषिकेश राज, प्रत्येक सूर्यांश, शिवम कुमार, विक्की कुमार, नितिन राज, निशांत राज, यीशु राज, निलेश कुमार और प्रियांशु रंजन शामिल हैं।टीम को विदा करने के मौके पर जहानाबाद के शारीरिक शिक्षक अमर कुमार, उज्जवल कुमार, अरुण कुमार, राकेश कुमार और कौशल कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल प्रदर्शन की कामना की। इस अवसर पर किरण क्रिकेट अकादमी के कोच संतोष कुमार और खिलाड़ियों ने भी टीम को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

Read More

बिहार दिव्यांग एकादश ने जीता खिताब, खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेटों से दी मात

पटना: बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एकदिवसीय फाइनल मुकाबले में बिहार दिव्यांग एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टीम ने यह मुकाबला 10 ओवर शेष रहते ही जीत हासिल किया। नंदन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन बिहार दिव्यांग एकादश के सटीक गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनकी पूरी टीम 89 रनों पर सिमट गई। आलोक ने 22 और पंकज ने 14 रनों का योगदान दिया, जबकि बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

बिहार दिव्यांग की बेहतरीन गेंदबाजी

बिहार दिव्यांग एकादश की ओर से सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। नंदन ने 12 रन देकर 2 विकेट, चंदन ने 5 ओवर में मात्र 5 रन देकर 2 विकेट, नीरज ने 18 रन देकर 2 विकेट, रंजन ने 2 रन देकर 1 विकेट, सुरेश मिश्रा ने 8 रन देकर 1 विकेट तथा उज्जवल ने 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।नंदन की विस्फोटक पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार दिव्यांग एकादश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया। टीम की जीत के हीरो रहे नंदन, जिन्होंने नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके जड़े। वहीं उज्जवल ने 25 रनों का अहम योगदान देकर टीम की जीत सुनिश्चित की। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रवीण सिन्हा ने 2, अमन ने 1 और पंकज ने 1 विकेट हासिल किया।

बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने क्या कहा?

इस ऐतिहासिक जीत पर बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार एवं सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा ने पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी और खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मुकाबला दिव्यांग टीम और जेनरल टीम के बीच खेला जा रहा था। जिसमें हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप लोग इसी तरह से प्रदर्शन करे और बिहार का नाम रोशन करे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.