Ranji Trophy: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मुंबई ने बिहार को पारी और 51 रनों से हराया। मुंबई ने पहली पारी में 251 रन बनाए। बिहार के वीर प्रताप सिंह ने 5 विकेट लेकर मुंबई को बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया। इसके बावजूद बिहार को हार का सामना करना पड़ा।
बिहार के लिए खेल रहे पूर्व आईपीएल खिलाड़ी वीर प्रताप सिंह ने मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी के कारण ही मुंबई की टीम बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। वीर प्रताप सिंह ने 5 विकेट लेते ही अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 100 भी पूरे कर लिए हैं।
वीर प्रताप सिंह ने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 103 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 3.33 इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। उसके अलावा लिस्ट ए के 42 मैचों में 74 और टी20 के 22 मैचों में 19 विकेट चटका चुके हैं। आईपीएल के 9 मैचों में 10 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। आईपीएल के दौरान सचिन तेंदुलकर को आउट करके वीर प्रताप सुर्खियों में आए थे।
वीर प्रताप अभी बिहार के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ और बंगाल जैसी टीमों से खेल चुके हैं। वहीं अगर आईपीएल की बात की जाए तो वीर प्रताप डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीम के साथ खेल चुके है।