बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के तीसरे मुकाबले के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने टीम का ऐलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के साथ होने वाले मुकाबले के लिए बिहार टीम में कई बदलाव किए गए हैं। सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करके सूर्खियां बटोरने वाले वैभव सूर्यवंशी को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं आकाश राज को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है।
बिहार की टीम में इन तीन नए खिलाड़ी राघवेंद्र प्रताप, यशपाल यादव, पीयूष कुमार और बासुकीनाथ मिश्रा को जगह दी गई है। जबकि अभिजीत साकेत और मलय राज को फिटनेस पास करना होगा, तब उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। बिहार का मुकाबला 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ होगा। तीसरे राउंड का मुकाबला 19 जनवरी से शुरू हो रही है। यह मुकाबला मेरठ में खेला जाएगा।
बिहार की टीमः आशुतोष अमन- (कप्तान), सकीबुल गनी- (उप-कप्तान), बिपिन सौरभ- (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, राघवेंद्र प्रताप, हिमांशु सिंह, रविशंकर, ऋषभ राज, पीयूष कुमार सिंह, नवाज खान, विपुल कृष्ण, बाशुकीनाथ मिश्र, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निग्रोध, वीर प्रताप सिंह, यशपाल यादव।
फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद अभिजीत साकेत और मलय राज को टीम में शामिल किया जाएगा। वहीं आकाश राज और वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी से बाहर करके सीके नायडू में शामिल करने की योजना हो रही है।
मुख्य कोच:- विकाश कुमार, कोच:- प्रमोद कुमार, सहायक कोच:- संजय कुमार, फिजियो: डॉ हेमेंदु कुमार, प्रशिक्षक: गोपाल कुमार, प्रबंधक: नंदन कुमार सिंह:- (बीसीए द्वारा प्रतिनियुक्त)