बिहार के Vaibhav Suryavanshi ने फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने वाले सातवें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव ने रणजी ट्रॉफी में 12 साल 284 दिनों में डेब्यू किया। मुंबई के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू किया। मोइनुल हक स्टेडियम में वैभव अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेलेंगे। वैभव को डेब्यू कैप कोच विकास कुमार के दिया गया।
वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया कि महज 6 और 7 साल के बच्चों को मुंबई के मैदानों पर खेलते देखकर काफी आश्चर्च हुआ। उन्होंने इसी दौरान एक कोच से पूछा से किस उम्र से खेल शुरू करना चाहिए। कोच ने कहा, युवा अवस्था में शुरू करने में ज्यादा फायदा है। मुंबई में 12 साल बिताने के बाद संजीव वापस बिहार लौट आ गए। समस्तीपुर निवासी संजीव ने बताया कि बड़ा बेटा ने क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाया लेकिन वैभव ने अपने पांचवें जन्मदिन पर बैट पकड़ा और गार्ड लिया तो उसमें बहुत कुछ साफ हो गया था।
उसके अगले ही दिन उसे थ्रो डाउन से प्रैक्टिस करवाना शुरू किया और ऐसा लगा कि जो खेल रहा है वह स्वाभाविक लगा। उसके बाद उसे सुधाकर रॉय (भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर अनुकूल रॉय के पिता) द्वारा संचालित एक स्थानीय क्रिकेट शिविर में ले गया, और 15 मिनट तक उसे करीब से देखने के बाद, वह सहमत हो गया।
उन्होंने बताया, “मैं खुद एक क्रिकेट ट्रैजिक था। लेकिन बिहार में क्रिकेट तो क्या, किसी भी खेल के लिए कोई गुंजाइश नहीं थी। मैं 19 साल की उम्र में मुंबई चला गया और बहुत सारी नौकरियां कीं, जैसे कोलाबा में एक नाइट क्लब में बाउंसर के रूप में काम करना, सुलभ शौचालय में या बंदरगाह पर काम करना। मैं अपने अवकाश के दिन ओवल मैदान में बिताता था। वहां क्रिकेट खेलने वाले छोटे बच्चे पैड और हेलमेट में काफी अच्छे लग रहे थे। उनमें से कुछ तो इतने अच्छे थे कि कोई भी उन्हें घंटों तक देख सकता था। मैंने तभी तय कर लिया था कि चाहे बेटा हो या बेटी, मैं अपने बच्चों को क्रिकेटर बनाऊंगा।
बिहार में Ranji Trophy 2024 के मैच में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने लूटा मेला, बिहार के दर्शकों में जश्न का माहौल; जानें कैसा रहा है मोइनुल हक स्टेडियम का इतिहास
यह भविष्यवाणी सही भी साबित हुई और वैभव सूर्यवंशी ने 12 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास में डेब्यू कर लिया। डेब्यू भी मुंबई जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ किया। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे एलीट ग्रुप में बिहार का पहला मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला जा रहा है। इस मैच में कुल पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। मुंबई के लिए अथर्व अंकोलेकर, बिहार के लिए हिमांशु सिंह, सरमन निग्रोध, आकाश राज और वैभव सूर्यवंशी शामिल हैं।
सबसे कम उम्र के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर
अलीमुद्दीन 12 वर्ष 73 दिन राजपूताना बनाम बड़ौदा 1942/43
एसके बोस 12 वर्ष 76 दिन बिहार बनाम असम 1959/60
आकिब जावेद 12 वर्ष 76 दिन लाहौर डिवीजन बनाम फैसलाबाद 1984/85
मोहम्मद अकरम 12 वर्ष 217 दिन खैरपुर बनाम क्वेटा 1968/69
मोहम्मद रमज़ान 12 वर्ष 247 दिन उत्तरी भारत बनाम यूडीटी प्रांत 1937/38
रिज़वान सत्तार 12 वर्ष 263 दिन मुल्तान बनाम लाहौर सिटी ब्लूज़ 1985/86
वैभव सूर्यवंशी 12 वर्ष 284 दिन बिहार बनाम मुंबई 2023/24
सलीमुद्दीन 12 वर्ष 354 दिन पाकिस्तान कंबाइंड स्कूल बनाम भारतीय 1954/55
कासिम फ़िरोज़ 12 वर्ष 363 दिन बहावलपुर बनाम कराची व्हाइट्स 1970/71
मुश्ताक मोहम्मद 13 वर्ष 43 दिन कराची व्हाइट्स बनाम सिंध 1956/57