बड़ी दरगाह के स्थानीय एनसीए मैदान में खेले जा रहे नालंदा जिला अंडर-16 जूनियर लीग का खिताब नालंदा ग्रीन ने अपने नाम किया। फाइनल में नालंदा ग्रीन ने नालंदा मैरून को हरकार खिताब पर कब्जा जमाया।
मुख्य अतिथि श्री कौशलेन्द्र कुमार, नालंदा सांसद, विशिष्ट अथिति श्री शंकर कुमार पूर्व उप मेयर, रियाज़ खान, वजय प्रकश उर्फ़ पिन्नु, संतोष पांडेय, गोपाल सिंह, शारिक उर्फ़ सोनू, कुंदन, हैदर, रघु इत्यादि मौजूद थे। इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, क्लब प्रतिनिधि गोपाल कुमार मौजूद रहे।
फाइनल में नालंदा यल्लो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यल्लो की टीम सभी विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी। जिसमें आजाद ने 27 और कृष्णा कन्हैया ने 11 रन बनाए। नालंदा ग्रीन के लिए गेंदबाजी करते हुए प्रवीण ने 4, शिवम ने 2, विकास ने 1 और लक्की ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा ग्रीन ने 7 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया और फाइनल का खिताब अपने नाम किया। नालंदा ग्रीन के लिए शशि रंजन ने 28, लक्की निर्णव ने 18 और आदित्य राज ने 11 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। नालंदा यल्लो के लिए विनीत ने 2, कृष्णा कन्हैया ने 1, अनीश ने 1 ने विकेट चटकाया।
प्रवीण कुमार को शानदार गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस लीग में शानदार प्रदर्शन करने के लिए लक्की निर्णव को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। अम्पायर के रूप में साफा रिज़वी और परवेज़ मुस्तफा तथा थर्ड अम्पायर के रूप में शमशेर खान ने अपना योगदान दिया। स्कोरर के रूप में क्षितिज प्रियदर्शी ने मैच में स्कॉरिंग की।