IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने दूसरी टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर की। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 जनवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सकीं। भारतीय टीम 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी। स्मृति मंधाना (23), ऋचा घोष (23) और जेमिमा रोड्रिग्स (13) अच्छी शुरूआत करने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सकीं। वहीं अंत में दीप्ति शर्मा ने 31 रन बनाकर टीम को 130 रनों तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सदरलैंड ने 2, गार्थ ने 2, वेयरहैम ने 2 विकेट ली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 विकेट से जीत गई और सीरीज को 1-1 से बराबर किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। हीली ने 26, मूनी ने 20, पेरी ने 34 मैकग्रा ने 19 और लिचफील्ड ने 18 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। एलिस पैरी ने अपने 300वां इंटरनेशनल मुकाबले में 34 रन बनाकर नाबाद रही। भारत के लिए दीप्ति ने 2, श्रेयांका ने 1 और पूजा ने 1 विकेट ली।