पटना:- महाराणा प्रताप कॉलेज मैदान मे खेले जा रहे सी के नायडू U23 (C. K. Nayudu U23) टूर्नामेंट के तीसरे मैच में बिहार की टीम मात्र 72 रनों पर ढेर हो गई। जिसके बाद उत्तराखंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। उत्तराखंड 186 रनों की बढ़त बना ली है।
उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उत्तराखंड के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। बिहार की टीम को मात्र 72 रनों पर समेट दिया। बिहार के तरफ से बिहार के तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने सर्वाधिक 22 रन की पारी खेली, उनके अलावा सुरज कश्यप ने 15 और अनुज राज ने 11 रन की पारी खेली। उत्तराखंड के तरफ से गेंदबाजी करते हुए सत्यम बालियांन ने 5 विकेट, अंकित ने 4 विकेट और अवनीश ने 1 विकेट चटकाए ।
बिहार को 72 रनों पर ढेर करने के बाद उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने बिहार के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उत्तराखंड की ओर से बल्लेबाजी करने आए सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा ने शानदार पारी खलते हुए नाबाद 154 रन बनाए। उसके अलावा प्रतीक ने 30 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक उत्तराखंड की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाकर खेल रही है। बिहार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनुज, आकाश और बासुदेव ने 2 विकेट चटकाए , जबकि सूरज को एक विकेट मिला।