पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के बिहार और छत्तीसगढ़ मुकाबले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव स्टेडियम में पहुंचे। उन्होंने स्टेडियम में पहुंचकर मैच भी देखा। कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने पोस्ट किया था कि मोइनुल हक स्टेडियम का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी पूरी टीम स्टेडियम का मुआयना करने आई है। नगर विकास एवं आवास की पूरी टीम और स्पोटर्स अथॉरिटी के अधिकारी भी हमारे साथ आए हैं। जल्द ही इस स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा। रणजी ट्रॉफी के मैच के बाद इस स्टेडियम का निर्माण शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी मैच पहले से शेड्यूल किया हुआ है। रणजी मैच खत्म होने के बाद इस स्टेडियम को तोड़कर इसका फिर से निर्माण किया जाएगा। जब मेडल नौकरी पाओ की बात कही गई थी तो उसी वक्त मुख्यमंत्री ने मोइनुल हक स्टेडियम के निर्माण की भी बात कही थी। 3-4 महीने डीपीआर बनने में लगा और अब वह बनकर तैयार है।
इस दौरान डीजी स्पोर्ट्स रवींद्र शंकरण तथा प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल और बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा अजय नारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ टीम के लोकल लाइजनर ऑफिसर रुपक कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।